मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 8 साल बाद स्टार स्पिनर को मिला कमबैक का मौका
Published - 15 Jul 2025, 04:01 PM | Updated - 15 Jul 2025, 04:15 PM

Table of Contents
Manchester Test: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेज़बान टीम पाँच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे हो गई है। सीरीज़ का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले इंग्लिश टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार 8 साल बाद किसी खिलाड़ी की वापसी हुई है। इतना ही नहीं, दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। आइए आपको बताते हैं कि भारत के खिलाफ कैसी है इंग्लैंड की घोषित की 16 सदस्यीय टीम..?
इंग्लैंड ने Manchester Test के लिए अपनी टीम का किया ऐलान
बता दें कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ चौथे मैच (Manchester Test) के लिए बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम में कुल 14 खिलाड़ियों का चयन किया है। हैरानी की बात तो यह है कि सैम कुक और जेमी ओवरटन को रिलीज़ कर दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों को काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज किया है।
दोनों अपनी-अपनी काउंटी टीमों में लौट आए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड (England) ने लियाम डॉसन को भी टीम में शामिल किया है। वह 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।
लियाम डॉसन को 8 साल बाद टेस्ट टीम में दिया गया मौका
बता दें कि लियाम डॉसन (Liam Dawson) ने इंग्लैंड(England) के लिए आखिरी बार 2017 में नॉटिंघम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इंग्लिश बोर्ड ने उन्हें भारत के खिलाफ चौथे मैच (Manchester Test) में 8 साल बाद वापसी का मौका दिया।
वह शोएब बशीर (Shoiab Bashir) की जगह इंग्लैंड टीम में आए हैं। वह तीसरे टेस्ट (लॉर्ड्स में) के दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी बाईं उंगली में फ्रैक्चर है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुष्टि की है कि 21 वर्षीय बशीर इस सप्ताहांत सर्जरी करवाएंगे।
शोएब बशीर को चोट लगने पर मिलेगा मौका
शोएब बशीर ने अब तक भारत के खिलाफ इंग्लैंड (Manchester Test) के लिए कुल 10 विकेट लिए हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। हालांकि, लियाम डॉसन इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
उनके प्रदर्शन की बात करें तो 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2 विकेट लेना और 34 रन देना रहा है। वहीं, बल्लेबाजी में भी उनका कोई खास योगदान नहीं रहा है। वह केवल 85 रन ही बना पाए।
चयनकर्ता ने दी जानकारी
इंग्लैंड पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता, ल्यूक राइट ने चौथे मैच (Manchester Test) के लिए टीम का ऐलान करते व्यक्त कहा कि, "लियाम डॉसन टीम में शामिल होने के हकदार हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है और हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तेज़ गेंदबाज़ सैम कुक और जेमी ओवरटन काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए अपनी-अपनी काउंटी टीमों में लौट आए हैं।"
भारत के खिलाफ Manchester Test के लिए England स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
ये भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट से नीतीश रेड्डी बाहर, कोच गंभीर अपने ट्रम्प कार्ड को देंगे प्लेइंग 11 में मौका
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर