एशेज के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय अपडेटेड टीम का हुआ ऐलान, स्टोक्स(कप्तान), रूट, ब्रूक, आर्चर....
Published - 14 Dec 2025, 09:08 AM | Updated - 14 Dec 2025, 01:12 PM
Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) की टीम के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और तीन टेस्ट मैच खेले जाने बाकी है। इसी बीच तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (England) की टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किन खिलाड़ियों की वापसी हुई है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए England की 16 सदस्यीय अपडेटेड टीम आई सामने
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) की टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच 18 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाना है। फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे चल रहा है, और अब इंग्लैंड की टीम को अगर इस सीरीज में वापसी करनी है तो तीसरे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में इंग्लैंड की 16 सदस्यीय अपडेटेड टीम का स्क्वाड सामने आ गया है।
बेन स्टोक्स करेंगे टीम की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) की टीम की कप्तानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स करते हुए दिखाई देंगे। स्टोक्स का अब तक शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा रहा है, लेकिन अन्य खिलाड़ियों का उनको सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। स्टोक्स आगामी मुकाबलों में भी इंग्लैंड की टीम की कमान संभालते रहेंगे।
बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
इंग्लैंड (England) की टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम में टीम में बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, जेकब बेथल, विल जैक्स, ओली पोप, जेमी स्मिथ, जैसे खिलाड़ियों को टीम में बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी शुरुआती दो टेस्ट मैच में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे जिसमें कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नही रहा था।
गेंदबाजों में इन्हें मिला टीम में जगह
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (England) की टीम की अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, मैथ्यू पॉट्स, शोएब बशीर, मैथ्यू फिशर जैसे गेंदबाजों को टीम में मौका मिला है। कुछ युवा गेंदबाज भी है और कुछ सीनियर गेंदबाज भी मौजूद हैं जो काफी समय से इंग्लैंड के टीम के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरा टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कोशिश शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करने की होगी। टीम इस सीरीज में वापस से पलटवार करना चाहेगी।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान) हैरी ब्रुक, जो रुट, बेन डकेट,जैक क्रॉली, ओली पोप, जेकब बेथल, विल जैक्स, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग, ब्राइडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, शोयब बशीर, मैथ्यू फिशर।
यह भी पढ़ें: जानें किसने कहा, अगर बाबर आजम IPL में होता तो कोहली-बुमराह से भी महंगा बिकता...
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।