IND vs ENG सीरीज में रोहित शर्मा के लिए काल बनेगा ये अंग्रेजी खिलाड़ी, बल्ले और गेंद से करता है शिकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगले साल जून से जुलाई तक दोनों टीमें इसके लिए आमने-सामने होगी। फरवरी 2024 में भारत के हाथों पांच टेस्ट मुकाबलों में मिली हार का बदला इंग्लैंड टीम अपने घर पर लेना चाहेगी। इससे पहले एक अंग्रेजी खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले इस खिलाड़ी ने बढ़ाई रोहित की टेंशन

  • कुछ दिन पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी टीम के समर शेड्यूल की घोषणा की है, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज भी शामिल है।
  • साल 2025 में टीम इंडिया को पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करना है। 20 से 24 जून तक दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
  • हालांकि, मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 26 वर्षीय खिलाड़ी गस ऐटकिंसन ने धमाकेदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

5 मैच में लिए हैं 30 से ज्यादा विकेट

  • श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले और दूसरे मैच में वह अपनी टीम की ताकत साबित हुए हैं। लॉर्ड्स में हुई भिड़ंत में गस ऐटकिंसन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बूते इंग्लैंड टीम 190 रन से जीत दर्ज कर पाई।
  • वहीं, मैनचेस्टर में हुए पहले टेस्ट मैच में गस ऐटकिंसन भले ही बल्ले से कुछ खास नहीं पाए, लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दोनों पारी में दो-दो विकेट झटकी।
  • जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में भी गस एटकिंसन टीम के लिए मैच विनर साबित हुए थे। ऐसा प्रदर्शन कर उन्होंने जून में होने वाली IND vs ENG टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

भारत के लिए बन सकता है काल

  • जब फरवरी 2024 में इंग्लैंड का भारत से सामना हुआ था तो अंग्रेजी बल्लेबाज और गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे, जिसकी वजह से टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
  • लेकिन अब गस ऐटकिंसन की एंट्री के बाद इंग्लैंड विपक्षी टीम पर हावी होती नजर आ रही है। पांच मैच की 10 पारियों में उनके नाम 33 विकेट दर्ज है, जिसमें 3 फाइव और 1 दस विकेट हॉल शामिल है।
  • वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सात पारियों में एक शतक की मदद से 196 रन बनाए हैं। IND vs ENG टेस्ट सीरीज में वह टीम के एक्स फैक्टर हो सकते हैं ।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी पर युवराज सिंह के पिता ने फिर उगला जहर, बोले- ‘उसने खुद की शक्ल आइने में देखी है…’

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन! रोहित-विराट को आराम, बुमराह कप्तान, केएल-अय्यर का कटा पत्ता

Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng Gus Atkinson IND vs ENG 2025