वनडे सीरीज में इंग्लैंड के यह 5 क्रिकेटर बन सकते हैं भारत के लिए खतरा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
England team

भारतीय दौरे पर पहुंची इंग्लैंड (England) की टीम टेस्ट सीरीज के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी गंवा चुकी है. हालांकि 23 मार्च से एक बार फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज दोनों टीमों के बीच शुरू होने वाली है, जिसे किसी भी तरह से मेहमान टीम अपने नाम करना चाहेगी की. क्योंकि टीम में कई ऐसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं, जो किसी भी वक्त मैच के सीन को पलटने का दमखम रखते हैं.

आज की इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे, इंग्लिश टीम के उन 5 खिलाड़ियों की, जो वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर भारतीय खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकते हैं. एक नजर डालते हैं मेहमान टीम के उन 5 खिलाड़ियो पर...

इयोग मोर्गन

England

इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मोर्गन का आता है, जो टीम इंडिया के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर खतरा पैदा कर सकते हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को दो मुकाबलों में शानदार जीत दिलाई थी. हालांकि सीरीज पर कब्जा करने से उनकी टीम चूक गई लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन कप्तानी की है.

इयोन का वनडे में 39.37 का शानदार बल्लेबाजी औसत रहा है. हालांकि भारत के खिलाफ उनके वनडे में प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने अब तक 2011 से लेकर 2019 तक कुल 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37.18 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 547 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 83.76 का रहा है.

फिलहाल मोर्गन के करेंट फॉर्म की बात करें तो, हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ 5 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी की थी, हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ही मुकाबलों में बल्लेबाजी की थी. लेकिन उनकी कप्तानी प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, वनडे सीरीज में वो भारत के खिलाफ खतरा पैदा कर सकते हैं.

बेन स्टोक्स

publive-image

इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का आता है, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी. 5 मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.00 की औसत से स्टोक्स ने कुल 84 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 150.00 का था.  इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली थी.

इसके साथ भारतीय टीम के खिलाफ उनके वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 2011 से 2019 के बीच कुल 14 मैच की 11 पारियों में बल्लेबाजी की है. जिसमें 37.66 की जबरदस्त औसत से बैटिंग करते हुए उन्होंने कुल 339 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 97.41 का रहा है.

फिलहाल स्टोक्स के ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 95 मैच खेले हैं, और उनका बल्लेबाजी औसत 40.36 का रहा है. वनडे में स्टोक्स के बल्ले से कुल 2682 रन निकले हैं. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 93.94 का रहा है. उनके प्रदर्शन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि, स्टोक्स भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रूकावट बन सकते हैं.

जोस बटलर

publive-image

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर का आता है, जिनका वनडे में बेहतरीन करियर रहा है. इंग्लिश टीम के बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज बटलर ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला खेली है, इससे पहले वो टीम इंडिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैच भी हिस्सा रहे थे.

बटलर के करेंट फॉर्म की बात करें तो, उन्होंने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 43.00 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 172 रन बनाए हैं. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 147.00 का रहा है. बटलर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ 2013 से लेकर 2019 तक कुल 16 मुकाबले खेले हैं.

16 मैच की 13 पारियों में 24.15 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 314 रन बनाए हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 91.01 का रहा है. इसके अलावा उनको ओवर ऑल वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 147 मैच की 120 पारियों में 39.47 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 3855 रन बनाए हैं. उनके प्रदर्शन के आधार पर यह कह सकते हैं कि, वनडे सीरीज में बटलर भारत पर भारी पड़ सकते हैं.

जेसन रॉय

publive-image

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड (England) के शानदार ओपनर खिलाड़ी जेसन रॉय का नाम आता हैं, जिनका वनडे करियर में शानदार प्रदर्शन रहा है, और इसका बड़ा उदाहरण उनके आंकड़े रहे हैं. हाल ही में जेसन भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली थी. उन्होंने 5 मुकाबलों में 28.00 की औसत से कुल 144 रन की पारी खेली थी. उनका स्ट्राइक रेट 132.11 का रहा था.

हालांकि भारत के खिलाफ उनके वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने साल 2017 से 2019 तक कुल 6 मुकाबले  खेले हैं. 6 मैच में उन्होंने 60.66 की धमाकेदार औसत के साथ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 364 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइट रेट टीम इंडिया के खिलाफ 112.34 का रहा है.

इसके अलावा उनके ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 93 मैच खेला हैं. जिसकी 89 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40.03 की बेहतरीन औसत से कुल 3483 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 106.64 का रहा है. ऐसे में उनके इस प्रदर्शन के आधार पर कह सकते हैं, कि वो भारत के खिलाफ बड़ी अड़चने पैदा कर सकते हैं.

आदिल रशीद

publive-image

इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर बात करते हैं इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल रशीद की, जिन्होंने हाल ही में टी-20 मुकाबलों में भारत के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की थी. 5 टी-20 मुकाबलों में खेलते हुए रशीद ने 7.78 की इकॉनामी  रेट से रन देते हुए कुल 4 विकेट झटके थे.

आदिल रशीद के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 से 2019 तक गेंदबाजी की है, जिसमें 5.82 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए 5 मैच में कुल 6 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा रशीद के ओवरऑल वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने 106 वनडे मैच 100 पारियों में गेंदबाजी की है.

100 पारियों में उनका गेंदबाजी इकॉनामी रेट 5.60 का रहा है. 31.67 की औसत से 100 मैच में उन्होंने कुल 155 विकेट चटकाए हैं. हालांकि उनक वनडे रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, वनडे सीरीज में भारत के लिए रशीद घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं.

बेन स्टोक्स जोस बटलर जेसन रॉय इयोन मोर्गन भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021 आदिल रशीद