भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं, जिसके बाद भारतीय टीम 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मुकाबले में England को 151 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
जिसके बाद टीम के प्रदर्शन व जो रूट की कप्तानी सवाल के कटघरे में आ गई है। लेकिन इन सबके बावजूद कई चीजें अभी भी इंग्लिश टीम के पक्ष में हैं। हम यहां इंग्लैंड की परिस्थितियों की नहीं बल्कि खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किन पक्षों में अभी भी मजबूत है इंग्लैंड की टीम।
3 चीजें हैं अभी भी England की मजबूती
1 . जो रूट का फॉर्म
पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक पक्ष कप्तान जो रूट की बल्लेबाजी फॉर्म रहा। नॉटिंघम में पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे। अपनी इस फॉर्म को उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में बरकरार रखा और पहली पारी में नाबाद 180 और दूसरी पारी में 33 रन बनाए।
दो टेस्ट मैचों में इंग्लिश कप्तान के बल्ले से 128.67 की दमदार औसत के साथ 386 रन देखने को मिल चुके हैं। England के अन्य खिलाड़ियों की फॉर्म की बात कि जाए तो एक भी बल्लेबाज लय में नजर नहीं आया है। रूट के बाद जॉनी बेयरस्टो एकमात्र ऐसा नाम रहे हैं, जिन्होंने किसी पारी में एक अर्धशतक जमाया हो।
ऐसे में जो रूट की फॉर्म मेजबान टीम के लिए किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। टीम को अगर लीड्स में जोरदार वापसी करनी है तो अब कप्तान रूट के साथ-साथ अन्य बल्लेबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बढ़िया खेल दिखाना होगा।
2 . ऑली रोबिन्सन और एंडरसन का फॉर्म
England के लिए इस सीरीज में दूसरा मजबूत पक्ष दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और युवा तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन का बेहतरीन फॉर्म में होना रहा है। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले दोनों टेस्ट मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया। एंडरसन ने तो नॉटिंघम और लॉर्ड्स दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को परेशान करने का काम किया।
जेम्स एंडरसन अभी तक दो टेस्ट मैचों में 20.11 की लाजवाब औसत के साथ 9 विकेट चटका चुके हैं। लॉर्ड्स की पहली पारी में तो उन्होंने मात्र 62 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले थे। वहीं, ओली रॉबिंसन के खाते में भी दो मैचों में 24.89 की औसत के साथ 9 विकेट आए हैं। रॉबिंसन ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी सटिक गेंदबाजी से खासा परेशान किया है।
लीड्स टेस्ट मैच में भी जो रूट और England टीम मैनेजमेंट को इन दोनों गेंदबाजों से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की पूरी आस रहेगी। जेम्स एंडरसन तो वैसे भी हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान पर 10 टेस्ट मैचों में कुल 39 विकेट हासिल कर चुके हैं।
3 . मलान और सकीब का लय में होना
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और तेज गेंदबाज सकीब महमूद को टीम में शामिल किया है। दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में कमाल की फॉर्म में हैं जो मेजबान टीम के लिए लीड्स टेस्ट में जाने से पहले मजबूती का एक बड़ा पक्ष सामने निकलकर आ सकता है।
बाएं हाथ के डेविड मलान ने अभी तक खेले 15 टेस्ट मैचों में लगभग 28 की औसत के साथ कुल 724 रन बनाए हैं और वह इस दौरान एक शतक और 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं, सकीब महमूद का टेस्ट डेब्यू करना अभी बाकी है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सकीब ने 13.67 की अद्भुत औसत के साथ 9 और इतने ही टी-20 आई मुकाबलों में चार विकेट चटकाए थे।
डेविड मलान फिलहाल 'द हंड्रेड' में खेल रहे हैं और आठ पारियों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों का बेहतरीन लय में होना टीम इंडिया को शायद परेशानी में डाल सकता है।