ENG-W vs SA-W 1st Semi-Final Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा धमाल? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Published - 29 Oct 2025, 09:08 AM

ENG-W vs SA-W 1st Semi-Final Prediction
ENG-W vs SA-W 1st Semi-Final WWC 2025

ENG-W vs SA-W 1st Semi-Final Prediction: इंग्लैंड वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन आज आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज पर पांच-पांच मैच जीते हैं। इंग्लैंड वूमेन दूसरे स्थान पर रही है और साउथ अफ्रीका वूमेन तीसरे स्थान पर रही है। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंग्लैंड वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंग्लैंड वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड वूमेन ने 8 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका वूमेन ने 2 मैच जीते हैं। इस टूर्नामेंट में इन दोनों के बीच एक मैच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था।

यह भी पढ़ें: ENG-W vs SA-W 1st Semi Final Preview in Hindi: फाइनल में पहुंचने की जंग में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इंग्लैंड वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हालिया प्रदर्शन:

दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है इंग्लैंड ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने भी अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं

इंग्लैंड वूमेन WLLLW
साउथ अफ्रीका वूमेन LLLLL

ENG-W vs SA-W 1st Semi-Final Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 3 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 129 रन रहा है। एक नजर इस क्रिकेट स्टेडियम के स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs36 Runs38 Runs
20 Overs74 Runs72 Runs
30 Overs113 Runs113 Runs
40 Overs161 Runs136 Runs
50 Overs202 Runs161 Runs

गुवाहाटी की पिच एक धीमी पिच है। इस पिच पर स्पिनर्स ने 61% विकेट लिए हैं। इस मैच में लो-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

इंग्लैंड वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
हीथर नाइट33(40), 20(27), 109(91)60-80 रन
लॉरा वोल्वार्ड्ट31(26), 90(82), 60(47)60-80 रन

हीथर नाइट: इंग्लैंड वूमेन टीम के अनुभवी बल्लेबाज है। इन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 288 रन बनाए हैं। यह अच्छी फार्म में है इस स्लो ट्रैक पर भी अच्छी पारी खेल सकती हैं।

लॉरा वोल्वार्ड्ट: साउथ अफ्रीका टीम की कप्तान और सलामी बल्लेबाज है। टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 301 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकती हैं।

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
लिन्सी स्मिथ3-30, 2-43, 1-402-3 विकेट
नॉनकुलुलेको म्लाबा0-25, 0-16, 3-301-2 विकेट

लिन्सी स्मिथ: इंग्लैंड वूमेन के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक 12 विकेट लिए हैं। इस पिच पर इनको मदद मिलेगी इस मैच में भी ये 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

नॉनकुलुलेको म्लाबा: साउथ अफ्रीका वूमेन के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इन्होंने अभी तक 11 विकेट लिए हैं यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकती है।

ENG-W vs SA-W 1st Semi-Final Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंग्लैंड वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन पहले सेमीफाइनल मैच में टक्कर देखने को मिल सकती है। इंग्लैंड वूमेन ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड वूमेन को हराया है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका वूमेन को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड वूमेन का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा रहा है।

हीथर नाइट,नेटली साइवर तथा लिन्सी स्मिथ इंग्लैंड के तरफ से अच्छी फार्म में है। सोफी एक्लेस्टोन के बाहर होने से इंग्लैंड को एक करारा झटका लगा है लेकिन अभी भी इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

इंग्लैंड वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंग्लैंड वूमेन: 1. टैमी ब्यूमोंट, 2. एमी जोन्स (विकेटकीपर), 3. हीथर नाइट, 4. नेटली साइवर (कप्तान), 5. सोफिया डंकले, 6. एम्मा लैम्ब, 7. एलिस कैप्सी, 8. चार्ली डीन, 9. लिन्सी स्मिथ, 10. लॉरेन फाइलर, 11. लॉरेन बेल

साउथ अफ्रीका वूमेन: 1. लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), 2. ताज़मिन ब्रिट्स, 3. सुने लुस, 4. एनेरी डर्कसन, 5. मैरिज़ेन कप्प, 6. सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), 7. क्लो ट्रायॉन, 8. नादिन डी क्लार्क, 9. मसाबाता क्लास, 10. अयाबोंगा खाका, 11. नॉनकुलुलेको म्लाबा

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंग्लैंड वूमेन: सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, सारा ग्लेन, एम्मा लैम्ब, एमिली अर्लट, चार्ली डीन, माइया बाउचियर, लॉरेन बेल, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, मारिजैन कप्प, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लार्क, तज़मिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन, एनेरी डर्कसन, काराबो मेसो (विकेटकीपर)

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

England Women's Cricket Team South Africa Women Cricket Team ENG-W vs SA-W 1st Semi-Final ENG-W vs SA-W 1st Semi-Final Prediction

पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

इंग्लैंड विमेंस टीम शानदार फॉर्म में है और इस मैच में बाजी मार सकती है।

इंग्लैंड की हीथर नाइट और साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट इस मैच की प्रमुख बल्लेबाज हो सकती हैं।