ENG-W vs PAK-W 16th Match Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा कमाल, कितने बनेंगे रन और कौन रहेगा विजेता? जानें मैच प्रेडिक्शन

Published - 14 Oct 2025, 11:08 AM | Updated - 14 Oct 2025, 11:09 AM

ENG-W vs PAK-W 16th Match Prediction
ENG-W vs PAK-W 16th Match Women's World Cup

ENG-W vs PAK-W 16th Match Prediction: इंग्लैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन कोलंबो में आमने-सामने होगी। इंग्लैंड वूमेन ने टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच जीते हैं और वह दूसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ पाकिस्तान अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है और लगातार 3 मैच हारकर अंतिम स्थान पर है। इस मैच में जहां इंग्लैंड की निगाह अंकतालिका में पहले स्थान के ऊपर रहेंगी तो पाकिस्तान वूमेन भी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंग्लैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंग्लैंड वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड वूमेन ने सभी मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: ENG-W vs PAK-W 16th Match Preview in Hindi: क्या पाकिस्तान वूमेन थामेगी इंग्लैंड की रफ्तार? जानें पूरी रिपोर्ट

इंग्लैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हालिया प्रदर्शन:

इंग्लैंड वूमेन ने अभी तक विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है।

इंग्लैंड वूमेन WWWWL
पाकिस्तान वूमेन WLLLW

ENG-W vs PAK-W 16th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इंग्लैंड वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच यह मैच कोलंबो श्रीलंका में खेला जाएगा। पाकिस्तान वूमेन' इस मैदान पर 2 मैच खेल चुकी है। कोलंबो की पिच एक धीमी पिच है और इस मैच में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकती हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 8 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs47 Runs39 Runs
20 Overs90 Runs86 Runs
30 Overs134 Runs135 Runs
40 Overs197 Runs194 Runs
50 Overs285 Runs314 Runs

टॉस जीतकर पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मैच जीते हैं। इंग्लैंड वूमेन इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो अच्छा टोटल खड़ा कर सकती है।

इंग्लैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
नैट साइवर-ब्रंट117(117), 32(41), 122(105)80-100 रन
सिदरा अमीन35(52), 81(106), 0(1)40-50 रन

नैट साइवर-ब्रंट: इंग्लैंड वूमेन टीम की कप्तान है और प्रमुख ऑलराउंडर है अभी तक इन्होंने 3 मैच में 149 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकती हैं।

सिदरा अमीन: पाकिस्तान वूमेन टीम की प्रमुख बल्लेबाज है इन्होंने अभी तक तीन मैच में 116 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30-40 रन कर सकती हैं।

इंग्लैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सोफी एक्लेस्टोन4-17, 3-24, 2-192-3 विकेट
लिन्सी स्मिथ1-22, 2-33, 3-71-2 विकेट

सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लैंड की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। अभी तक 3 मैच में 9 विकेट ले चुकी हैं पिछले मैच में 4 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

लिन्सी स्मिथ: इन्होंने भी इंग्लैंड के तरफ से अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। यह 6 विकेट ले चुकी हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

ENG-W vs PAK-W 16th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंग्लैंड वूमेन इस मैच में टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज कर सकती है। इंग्लैंड वूमेन की बल्लेबाजी यूनिट पाकिस्तान की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत है। पिछले मैच में कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने भी शतक लगाया है। गेंदबाजी यूनिट से भी सोफी एक्लेस्टोन,लिन्सी स्मिथ अच्छी फार्म में है।

पाकिस्तान वूमेन टीम की गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी यूनिट पूरी तरह फ्लॉप रही है। सिदरा अमीन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा में नहीं पर कर पाई है। अगर पाकिस्तान वूमेन इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करती है तो इंग्लैंड वूमेन को अच्छी टक्कर दे सकती है।

इंग्लैंड वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंग्लैंड वूमेन: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, एमान फातिमा, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, डायना बेग

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंग्लैंड वूमेन: सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, एम्मा लैम्ब, एमिली अर्लट, चार्ली डीन, माइया बाउचियर, लॉरेन बेल, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, डायना बेग, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सैयदा-अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, सदफ शम्स, नतालिया परवेज, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, रमीन शमीम, एमान फातिमा, शवाल जुल्फिकार, शावाल जुल्फिकार, वहीदा अख्तर, एयमान फातिमा

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ICC Women's World Cup ENG-W vs PAK-W ENG-W vs PAK-W 16th Match Prediction

यह मैच 15 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

इंग्लैंड वूमेन अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं पाकिस्तान वूमेन अंतिम स्थान पर है।

इंग्लैंड महिला टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसकी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है।