जीत के लिए इंग्लैंड ने रचा षड्यंंत्र, तोड़ दिया बल्लेबाज का हाथ, दर्द से तपड़ते खिलाड़ी को देख जश्न मनाते अंग्रेजों का VIDEO वायरल

Published - 26 Jul 2024, 09:24 AM

eng vs wi mark wood brutal bouncer broken kevin sinclair hand in 3rd test video viral

ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच इस समय टेस्ट सीरीज चल रही है. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट नॉटिंघम में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज को हार माननी पड़ी. मेजबान टीम ने यह मैच 241 रनों से जीत लिया. इस मैच में एक बेहद दर्दनाक नजारा देखने को मिला, जब गेंदबाजी करते समय इंग्लिश गेंदबाज ने विंडीज खिलाड़ी का हाथ तोड़ दिया. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ENG vs WI के तीसरे टेस्ट में विंडीज खिलाड़ी का टूटा हाथ!

  • दरअसल वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड (ENG vs WI) के तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद के जोरदार प्रहार से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) का हाथ जख्मी हो गया.
  • वेस्टइंडीज के खिलाड़ी केविन सिंक्लेयर इतनी बुरी तरह घायल हुए कि उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
  • वुड ने लगभग ना खेल पाने वाली बाउंसर से सिंक्लेयर को निशाना बनाया, जिस पर वो अपना बैलेंस खो बैठे और गेंद उनके हाथ में इतनी तेज लगी कि वो सहन नहीं कर पाए. इसका अंदाजा वीडियो में देखकर आप लगा सकते हैं.

मार्क वुड ने बाउंसर से किया चोटिल

  • वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (ENG vs WI) के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जब नॉटिंघम टेस्ट में वेस्टइंडीज 385 रनों का पीछा कर रही थी.
  • वेस्टइंडीज ने 82 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. पारी के 24वें ओवर में मार्क वुड ने बाउंसर फेंकी.
  • चूँकि यह बाउंसर बॉडी लाइन थी तो गेंद कलाई के पास ग्लव्स को छूती हुई सीधे जो रूट के हाथों कैच हुई. हालांकि इंग्लैंड ने आउट होने की अपील तो की लेकिन अंपायरों ने खारिज कर दिया.
  • ऐसे में अंग्रेजी टीम ने डीआरएस लिया और रिव्यू में देखने के बाद सिंक्लेयर को आउट करार दिया गया. लेकिन इस दौरान केविन सिंक्लेयर का हाथ बुरी तरह चोटिल हो गया और उन्हें मैदान पर दर्द से कराहते हुए देखा गया. इस दौरान जब वो छटपटा रहे थे तब अंग्रेजी खिलाड़ी जमकर जश्न मना रहे थे, जो वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

केविन सिंक्लेयर चोट के कारण हुए तीसरे टेस्ट से बाहर

  • वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद सिंक्लेयर के दस्तानों के छोटे से हिस्से पर लगी और वो उनके हाथ का दर्द इतना तेज था कि वो चीख पड़े.
  • उन्होंने 17 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाया. लेकिन चोट लगने के कारण वह इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (ENG vs WI) टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए.
  • उनकी जगह तीसरे टेस्ट में गुडाकेश मोती को मौका दिया जाएगा. उन्हें पहले टेस्ट में मौका मिला था लेकिन बीमारी के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये. अब उन्हें तीसरे टेस्ट में मौका मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: संजू के बाद उनके दोस्त का भी करियर बर्बाद करेंगे रोहित शर्मा, किसी भी हाल में नहीं देंगे ODI में खेलने का मौका

Tagged:

Kevin Sinclair ENG vs WI Mark Wood
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.