कुसल मेंडिस की इस चाल ने इंग्लैंड का किया बुरा हाल, लंका ने 8 विकेटों से अंग्रेजों को चटाई धूल, वर्ल्ड कप से किया बाहर

Published - 26 Oct 2023, 02:34 PM

ENG vs SL: कुसल मेंडिस की इस साल ने इंग्लैंड का किया बुरा हाल, लंका ने 8 विकेटों से अंग्रेजों को चटा...

ENG vs SL: विश्व कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच बेंगलुरु में खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन जोस बटलर यह दांव उनकी टीम पर ही भारी पड़ गया. क्योंकि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में ही 156 रनों पर ढेर हो गई. बैन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान हासिल कर लिया.

ENG vs SL: श्रीलंका ने इंग्लिश टीम को दी करारी शिकस्त

Sri Lanka

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के लिए मैच का काफी महत्वपूर्ण था. सेमीफाइनल की रेस में उम्मीदें जिंदा रखने के लिए इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी था. मगर इंग्लैंड की टीम ने अपने हथियार गेक दिए और पूरी टीम एक लॉ टोटल पर ही सिमेट गई.

श्रीलका को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे पाने के लिए लंका को अपने 2 विकेट गंवाने पड़े. श्रीलंका को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. उन्होंने 23 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. कुसल मेंडिज 18 और कुसल परेरा 4 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि पाथुम निसांका ने दूसरे छोर से मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने 77 रन बनाएं. सदीरा ने भी 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड को बैक फुट पर धकलेने का पूरा श्रेय श्रेय श्रीलंका की गेंदबाजी को जाता है. जिन्होंने शुरुआत के 10 ओवरो में पिटाई खाने के बाद जबरदस्त कमबैक किया. मैथ्यूज और रचिता दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे. लेहरु कुमारा 3 और महेश दीक्षाना को 1 विकेट मिला.

कुसल मेंडिज की प्लानिंग लगाई रंग

Kusal Mendis

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस अच्छे कप्तान है. उन्होंने अपनी चाल से साबित कर दिया. मशीथा परिथाना चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को चुना गया. कप्तान कुसल मेंडिस ने बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें इस मैच की प्लेइंग-11 में जगह दी.

एंजेलो मैथ्यूज ने निराश नहीं किया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के बीच बड़ी पार्टनरशिप पनप रही थी, तबी कप्तान मैथ्यूज को गेंद थमाई. उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही खतरनाक बल्लेबाजी कर डेविड मलान को चलता किया. दूसरा विकेट मोईन अली के रुप में लिया. कप्तान की यह चाल अंग्रेजों के खिलाफ काम कर गई.

श्रीलांकई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने

England

इंग्लैंड की पारी 156 रन पर ही सिमट गई है. इंग्लैंड ने 33.2 ओवर में ही 10 विकेट गंवा दिए. इस मैच में इंग्लिश टीम के बल्लेबाज बड़ी जल्दी में नजर आए. शायद वह भूल गए कि विश्व कप वनडे प्रारुप में खेला जा रहा है ना कि टी20 प्रारुप में.

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच 24 रनों की पार्टनरशिप हुई. जिसमें मलान ने 30 और बेयरस्ट्रो ने 28 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पतझड़ सा लग गया.

नियमित अंतराल में विकेट गिरते चल गए. जिसकी वजब से पूरी 156 रनों पर ही ढेर हो गई,बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. रूट ने 3 रन, जोस बटलर ने 8 रन, लियम लिविंगस्टोन ने 1 रन, मोईन अली ने 15 रन, आदिल राशिद ने 2 रन और मार्क वुड ने 7 रन बनाकर आउट हो गए.

यह भी पढ़े: ”हम सेमीफाइनल में जरूर…”, शादाब खान ने दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने से पहले भरी हुंकार, वर्ल्ड कप जीतने पर दिया बड़ा बयान

Tagged:

World Cup 2023 ENG vs SL 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर