New Update
ओली पॉप की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENG vs SL) ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। लंदन के द ओवल में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते टीम ने ENG vs SL मैच में 190 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। श्रीलंका क्रिकेट टीम 33 साल के बाद लॉर्ड्स में हार झेली।
ENG vs SL: रूट-ऐटकिंसन के बल्ले ने मचाई तबाही
- लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच (ENG vs SL) में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। जो रूट और गस ऐटकिंसन ने शतक जड़ते हुए पहली पारी में टीम के स्कोर बोर्ड को 400 के पर पहुंचा दिया।
- इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने तूफ़ानी पारी खेली।। ओपनिंग करते हुए उन्होंने 40 रन बनाए। हालांकि, उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
- डैन लॉरेंस 9 रन और ओली पॉप एक रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों का विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा संभालने के लिए जो रूट आए। उन्होंने 206 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए।
गस ऐटकिंसन बने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए काल
- इस दौरान उनकी बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ और गस ऐटकिंसन के साथ के साथ क्रमशः 40 रन, 48 रन, 62 रन और 92 रन की साझेदारी हुई।
- वहीं, आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए गस ऐटकिंसन के बल्ले ने तबाही मचाते हुए 115 गेंदों पर 118 रन जमाए। इसके साथ ही वह लॉर्ड्स में पुरुष टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए।
- बेन स्टोक्स और गस ऐटकिंसन के शतक के बूते इंग्लैंड पहली पारी में 427 रन बनाने में कामयाब रहा। श्रीलंका (ENG vs SL) की ओर से असिता फ़र्नांडो ने 5 विकेट झटकी। मिलन रत्नायके और लाहीरु कुमारा ने 2-2 सफलताएं हासिल की।
3 अर्धशतक भी नहीं बचा पाए श्रीलंका की लाज
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंका क्रिकेट टीम की पहली पारी 196 रनों पर सिमट गई। अंग्रेजी गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए।
- कामिंडु मेंडिस के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 120 गेंदों पर 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, गस ऐटकिंसन, ओली स्टोन और मैथ्यू पॉट्स ने 2-2 विकेट झटकी। शोएब बशीर ने एक सफलता हासिल की।
- दूसरी पारी (ENG vs SL) में बल्लेबाजी के लिए आए इंग्लैंड टीम ने 251 रन बनाए। इस दौरान जो रूट ने 121 गेंदों पर 103 रन बनाए। जबकि हैरी ब्रूक के बल्ले से 37 रन निकले।
ENG vs SL: इंग्लैंड ने दर्ज की धमाकेदार जीत
- अन्य कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। श्रीलंका के लिए असिता फ़र्नांडो और लाहीरु कुमारा ने 3-3 विकेट निकाली। मिलन रत्नायके और प्रभात जयसूर्या ने 2-2 विकेट हासिल की।
- वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 292 रन पर ही ऑलआउट हो गई। दिमुत करुणारत्ने (55), दिनेश चांदीमल (58) और धनंजय डिसिल्वा (50) का अर्धशतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका।
- इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए गस ऐटकिंसन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटकी। क्रिस वोक्स और ओली स्टोन के हाथ 2-2 विकेट लगी। शोएब बशीर ने एक विकेट निकाली।
- परिणामस्वरूप, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 190 रनों से शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि 1991 में आखिरी बार लॉर्ड्स में श्रीलंका ने टेस्ट मैच गंवाया था। ओली पॉप की अगुवाई में इंग्लिश टीम यह रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पास है दूसरा रवींद्र जडेजा, लेकिन मौका देने को राजी नहीं रोहित, 65 की औसत से ठोकता है रन
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के टैलेंट के आगे कोहली भी फेल, लेकिन अब तक नहीं मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका