ENG vs SL: ओली पोप-डकेट की पारी पर पथुम निसंका ने लगाया ग्रहण, इंग्लैंड को रौंदकर श्रीलंका ने जीता तीसरा टेस्ट 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs SL

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। द ओवल में 6 सितंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। इसके चलते इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से शिकस्त लगी। पाथुम निसंका की तूफ़ानी बल्लेबाजी के बूते श्रीलंका ने मैच पर कब्जा किया।

टॉस गंवाने वाली इंग्लिश टीम ने पहले पारी में 325 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 263 रन बना सकी। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में 156 रन पर सिमट गई। पाथुम निसंका ने अर्धशतकीय पारी खेल श्रीलंका (ENG vs SL) के स्कोर को 219 तक पहुंचा दिया और जीत में अहम योगदान दिया।

ENG vs SL: ओली पॉप ने जड़ा शतक

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड (ENG vs SL)  क्रिकेट टीम ने की शुरुआत ठीक-ठाक रही। 45 रन एक स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया।
  • डैन लॉरेंस 5 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। दूसरे छोर पर बेन डकेट टिके रहे और 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनकी ओली पॉप के साथ शानदार साझेदारी हुई।
  • दोनों ने दूसरे विकेट के लिए संयुक्त रूप से 95 रन बनाए। इसके बाद असिता फ़र्नांडो ने बेन डकेट को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। हालांकि, ओली पॉप ने बल्लेबाजी करना जारी रखा और अपना शतक पूरा कर लिया।
  • उनके बल्ले से 156 गेंदों में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 154 रन निकले। अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छी और बड़ी पारी नहीं खेल सका।

156 रन पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड

  • श्रीलंका की ओर से मिलन रत्नायके ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटकी। विश्वा फर्नांडो, लाहीरु कुमारा और धनंजय डिसिल्वा के हाथ दो-दो सफलताएं लगी। असिता फ़र्नांडो ने एक विकेट निकाली।
  • ऐसे प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन बना सकी। इसके जवाब में श्रीलंका टीम 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाथुम निसंका (64), धनंजय डिसिल्वा (69) और कामिंडु मेंडिस (64) के अर्धशतक के बूते टीम यह स्कोर बना पाई।
  • जोश हल और ओली स्टोन ने इंग्लैंड के लिए तीन-तीन विकेट ली। क्रिस वोक्स ने एक दो झटकी। शोएब बशीर ने एक विकेट लिया। गस ऐटकिंसन, डैन लॉरेंस और जो रूट को खाली हाथ लौटना पड़ा।
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जेमी स्मिथ टीम के लिए अर्धशतक जड़ने वाले एकलौते बल्लेबाज रहे।

ENG vs SL: पथुम निसंका ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया

  • डैन लॉरेंस (35), जो रूट (12) और ओली स्टोन (10) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने चार खिलाड़ियों का शिकार किया।
  • विश्वा फर्नांडो ने 3 विकेट, असिता फ़र्नांडो ने 2 विकेट और मिलन रत्नायके ने एक विकेट चटकाई। इसके बाद पाथुम निसंका ने 102 के स्ट्राइक रेट से 124 गेंदों पर 127 जड़कर श्रीलंका को जीत दहलीज के पार पहुंचा दिया।
  • कुसल मेंडिस 39 रन और दीमुत करुणारत्ने 8 रन बनाकर आउट हुए। एंजलों मैथ्यूज 32 रन पर नाबाद रहे। पाथुम निसंक के शतक की बदौलत श्रीलंका (ENG vs SL) ने 40.3 ओवर में 219 जड़कर मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हफ्तेभर पहले आई बुरी खबर, IND vs BAN सीरीज होगी रद्द, सामने आई बड़ी वजह

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे विराट कोहली, इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ नीता अंबानी ट्रेड करने को हुई राजी

joe root Pathum Nissanka ENG vs SL Ollie pope