ENG vs SA: 3 दिन में ही दक्षिण अफ्रीका को घुटनों पर ले आए बेन स्टोक्स, इंग्लैंड ने 9 विकेटों से जीता तीसरा टेस्ट, सीरीज पर भी किया कब्जा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs SA 3rd Test

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बेन स्टॉक्स ने 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता, जबकि दूसरा और आखिरी मैच मेजबान टीम अपने नाम कर गई। इंग्लैंड के द ओवल में खेला गया सीरीज का निर्णायक मुकाबला काफी रोमंचक रहा। मैच का  पहला दिन बारिश में धुल गया। इसके बाद किसी वजह से इसको सस्पेंड कर दिया गया। जिस वजह से मैच का नतीजा आने में पांच दिन लग गए। मगर अंत में इंग्लैंड की टीम ने मैच में 9 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की।

ENG vs SA: मेजबान टीम ने अपने नाम की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज

Ben Stokes-Ben Foakes- ENG vs SA

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला पहले बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की वजह से इसको सस्पेंड कर दिया गया। ऐसे मैच की शुरुआत तीसरे दिन हुई। तीसरे दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ऑलआउट होकर महज 118 रन बनाने में ही कामयाब रही। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली रॉबिन्सन ने पांच विकेट लिए, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लिए।  जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी में 158 रन बनाकर अहम बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में मार्को यानसन ने पांच जबकि रबाडा ने चार विकेट लिए।

ENG vs SA: ऐसी रही तीसरे मैच की दूसरी पारी

Ollie Pope

मैच की दूसरी पारी के दौरान भी अफ्रीकी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। जिसके चलते वह टीम के लिए महज 169 बनाकर ऑलआउट हो गए। नतिजन इंगलाईं को महज 130 रनों का टारगेट मिला। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा किया। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। एलेक्स लीज 39 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। दूसरी पारी में इंग्लैंड का एकमात्र विकेट 108 रन पर गिर गया। जैक क्रॉली 57 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, ओली पोप ने 10 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए।

ENG vs SA ENG vs SA 2022 ENG vs SA test series ENG vs SA Test Series 2022