Eng vs SA: इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदकर साउथ अफ्रीका ने जीता पहला टेस्ट मैच, 12 रनों से मेजबान को मिली करारी शिकस्त

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs SA - Dream 11 Predictions

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (ENG vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को रौंदते हुए पहला मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में मेजबान टीम को 12 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 149 रन ही बना सकी। दूसरी ओर मेहमान टीम ने पहली पारी के दौरान 326 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया और 161 रन की बढ़त बना ली। वहीं, मैच के हीरो कगिसो रबाड़ा रहे।

ENG vs SA 1st टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली हार

ENG vs SA

तीन मैचों (ENG vs SA) की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे (47 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 12 रन से हरा दिया और 1-0 बढ़त हासिल की। तीसरा दिन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के नाम रहा, जिन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

दूसरी पारी में इंग्लैंड (ENG vs SA) की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि पूरी टीम 37.4 ओवर में 149 रन पर सिमट गई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीसरे दिन अपनी पारी में सात विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। लेकिन उनकी पहली पारी 326 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 161 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

नोर्त्जे-महाराज की जोड़ी बनी इंग्लैंड के लिए काल

ENG vs SA

पारी में नोर्जे ने सबसे पहले केशव महाराज के साथ मिलकर जल्द ही इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को धराशायी किया। फॉर्म में चल रहे नोर्जे ने पहले जो रूट (6) और जॉनी बेयरस्टो (18) को आउट कर इंग्लैंड की मुश्किलों को बढ़ाया। महज 86 रनों में इंग्लैंड ने छह विकेट गंवा दिए। फिर कप्तान बेन स्टोक्स (20) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (35) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इससे पहले कि यह साझेदारी बड़ी होती, रबाडा ने ब्रॉड को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया।

इसके बाद मेजबान टीम (ENG vs SA) ने अपने आखिरी तीन विकेट महज तीन रन में गंवा दिए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की पारी में केवल एक अर्धशतक देखने को मिला जो सलामी बल्लेबाज सरेल एरवी के बल्ले से देखने को मिला। वहीं, 210 रन पर 6 विकेट खोकर केशव महाराज ने मार्को जेन्सेन के साथ मिलकर टीम की नैय्या को डूबने से बचाया। दोनों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम को 250 रन के पार पहुंचाया।

नोर्त्जे-जेनसन की जोड़ी ने मचाया धमाल

ENG vs SA

स्टोक्स ने दिन का खेल खत्म होने से दो ओवर पहले महाराज को पॉट्स के हाथों कैच कराकर टीम को सातवीं सफलता दिलाई और जेनसन और महाराज के बीच 75 गेंदों में 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा। महाराज ने 41 रन बनाए और अर्धशतक से चूक गए। दिन का खेल खत्म होने तक। अफ्रीका ने 77 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए।

इसके बाद जेनसन और नोर्जे की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 318 तक पहुंचाया। नोर्जे 28 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जेनसन 48 रन बनाकर आउट हुए। जानकारी के लिए बता दें कि रबाड़ा ने मैच (ENG vs SA) में दक्षिण अफ्रीका के लिए सात विकेट चटकाए और इसी के साथ वह पूरे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे।

ENG vs SA ENG vs SA test series