ENG vs SA: कगीसो रबाडा की रफ्तार के आगे 'बैज़बॉल' का बैठ गया भट्ठा, 165 पर ही ढ़ेर हो गई इंग्लिश टीम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ENG vs SA 2022

ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका ये निर्णय कारगर साबित हुआ.

मेजबान इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट की पहली पारी सिर्फ 165 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) इस टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ कर रख दी.

ENG vs SA: रबाडा ने पहली पारी में लिए 5 विकेट

Kagiso Rabada

साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में शानादर गेंदबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 7 बल्लेबाज को 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए, क्योंकि रबाडा ने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि 3 विकेट एनरिक नोर्खिया को मिले और मार्को यानेसन को 2 विकेट लेकर ही संतुष्ट होना पड़ा.

अब बात इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात करते हैं.  मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाडी करने आए इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप Ollie Pope ने 73 रनों की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वहीं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स 20 रनों की पारी खेलकर चलते बने. यही कारण रहा कि इंग्लैंड की टीम पहली पारी सिर्फ 165 रनों पर ढेर हो गई.

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका की जीत पर होगी नजर

ENG vs SA 2022 ENG vs SA 2022

इग्लैंड की टीम है लगातार चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड और भारत को हरा चुकी है, लेकिन साउथ अफ्रीका के सामने पहली पारी बेबस नजर आई. साउथ अफ्रीका की नजर पहले टेस्ट मैच की जीत पर होगी. 165 रनों का पीछा करते हुए अफ्रीकी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

खबर लिखे जाने तक अफ्रीका की टीम ने बिना विकेट खोए 27 रन बना लिए.  कप्तान डीन एल्गर (12) और उनके जोड़ीदार सरेल एरवी (13) रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश यही रहेगी फॉलोऑन का पीछा करते हुए विपक्षी टीम के सामने विशाल स्कोर रखा जाए. ताकि दूसरी में  इग्लैंड की टीम पर दबाव बनाया जा सके.

KAGISO RABADA ENG vs SA 2022