ENG vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
ENG vs SA Duanne Olivier

ENG vs SA: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर (Duanne Olvier) चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।

कैंटरबरी के स्पिटफायर ग्राउंड सेंट लॉरेंस में हाल ही में खेले गए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को ग्रेड 2 दाहिने कूल्हे के फ्लेक्सर की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उनका इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलना नामुमकिन हो गया है।

डुआने ओलिवियर हुए ENG vs SA सीरीज से बाहर

IND vs SA: Duanne Olivier missed first Test due to Covid-19 after-effects, says South Africa selector | Cricket News | Zee News

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पहले ही अपने दिग्गज तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की टखने की चोट के चलते परेशानियों से जूझ रही थी। अब डुआने ओलिवियर (Duanne Olvier) के 3 मैचों की सीरीज से बाहर होने के बाद टीम के ऊपर संकट के बदल मंडराने लगे हैं। फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने गेंदबाज को अपने डॉक्टर की निगरानी में रखा हुआ है। मेडिकल टीम की ओर से कहा गया कि,

"चोट की सीमा के कारण, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है और वह स्वदेश लौटेंगे जहां वह गौतेंग सेंट्रल लायंस मेडिकल टीम के साथ अपना रीहैब शुरू करेंगे।"

ENG vs SA टेस्ट सीरीज में बढ़ीं दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें

Khaya Zondo earns maiden call-up to South Africa's Test squad to face Bangladesh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 17 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। मेहमान प्रोटियाज टीम की ओर से अभी तक डुआने ओलिवियर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की मुसीबतों में इजाफा हुआ है।

क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में इन दिनों इंग्लिश टीम अपने घर पर भूखे शेर की तरह विरोधी पर भारी पड़ रही है। हाल ही में बेन स्टोक्स की अगुवाई में इस टीम ने न्यूज़ीलैंड का सूपड़ा साफ किया था और फिर भारत को रिशेड्यूल टेस्ट मैच में मात दी थी।

ENG vs SA ENG vs SA test series