VIDEO: मोईन अली के सिक्स पर स्टैन्ड में बैठे शख्स ने लपक ली गेंद, फिर सबने मिलकर मनाया जश्न

author-image
Mohit Kumar
New Update
ENG vs SA Fan Catch Video

ENG vs SA: क्रिकेट के खेल में सिक्स लगना आम बात है, या ये कहे कि इस खेल में दर्शक गगनचुंबी सिक्स देखने के लिए ही आते हैं तो गलत नहीं होगा। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच 27 जुलाई की रात को हुए टी20 मुकाबले में भी छक्के और चौंको की जमकर बारिश हुई। दोनों टीमों के गेंदबाजों की शामत आई हुई थी और गेंद गाहे-बगाहे दर्शक दीरगाह की सैर पर निकल रही थी। इसी बीच इंग्लिश बल्लेबाज मोइन अली के द्वारा मारे गए एक सिक्स पर दर्शक ने स्टैन्ड में बैठे कैच लपक ली।

मोइन अली ने जड़ा सिक्स, फैन ने लपक ली गेंद

publive-image

अक्सर दर्शकों के बीच गेंद जाने के बाद लोग गेंद को लपकने की कोशिश करते हैं। लेकिन बहुत ही कम मौकों पर वे कैच करने में कामयाब हो पाते हैं। लेकिन ब्रिस्टल काउंटी ग्राउन्ड में खेले गए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले मे एक दर्शक ने इस मुश्किल कार्य को मुमकिन कर दिखाया। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज मोइन अली (Moeen Ali) ने एनडिले फेलुकवायो की गेंद पर स्क्वेर लेग की दिशा में एक जबरदस्त शॉट जड़ा और गेंद हवा की सैर करती हुई दर्शकों के बीच पहुंच गई।

इसी बीच सफ़ेद टी-शर्ट पहने हुए एक शख्स ने अपने दोनों हाथ से गेंद को लपक कर शानदार कैच लिया। ये कारनामा देखते ही उसके आजू-बाजू के सभी लोग भी उत्साह में आकर उसकी हौसला अफजाही करने लगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो साझा किया है, जो कि खूब वायरल भी हो गया है।

यहां देखें वीडियो - 

ENG vs SA: इंग्लैंड ने 41 रनों से दर्ज की शानदार जीत

Jonny Bairstow and Moeen Ali put on a century stand, England vs South Africa, Bristol, July 27, 2022

इसके साथ ही बात की जाए ENG vs SA मैच की तो इंग्लैंड के दौरे पर गई दक्षिण अफ्रीका का ये पहला टी20 मैच था। जहां दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला, प्रोटियाज कप्तान डेविड मिलर ने मुकाबले की शुरुआत से पहले टॉस अपने नाम करते हुए इंग्लिश टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। लेकिन उनका ये फैसला कतई भी उनके हक में नहीं गया। जॉनी बेयरस्टो(90), डेविड मलान(43) और मोइन अली(52) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 234 रन बना डाले थे।

लिहाजा इस पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। सिर्फ युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 गेंदों में 72 रन बनाकर अपनी टीम को खेल में बनाए रखा लेकिन उनका ये प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। दक्षिण अफ्रीका अपनी पारी में महज 193 रन बना पाई और मेजबानों ने ENG vs SA मैच में 41 रनों से जीत अपने नाम की।

ENG vs SA Moin Ali