ENG vs SA 3rd T20I Prediction in Hindi: Salt-Buttler का बल्ला बोलेगा या अफ्रीका करेगा पलटवार ? स्कोर से लेकर विजेता तक – सबकुछ जानो यहाँ

Published - 14 Sep 2025, 03:08 PM

ENG vs SA 3rd T20I Prediction
ENG vs SA 3rd T20I South Africa tour of England, 2025

ENG vs SA 3rd T20I Prediction: इंग्लैंड बनाम T20 श्रृंखला का आज तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम ने दूसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका को 146 रन से रौंदकर श्रृंखला को रोमांचक मुकाम पर पहुंचा दिया है। इंग्लैंड टीम ने दूसरे T20 मुकाबले में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

वह इस तीसरे T20 मुकाबले में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। तो साउथ अफ्रीका इस मैच में वापसी का प्रयास करेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ENG vs SA: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच T20 फॉर्मेट में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। दोनों टीमों के पिछले 5 सालों के आंकड़ों में इंग्लैंड में 6 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: England vs South Africa 3rd T20I Match Preview in Hindi: तीसरे T20 में भिड़ंत तय, सीरीज किसके नाम? पिच, मौसम और संभावित XI

ENG vs SA हालिया फॉर्म:

T20 फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इंग्लैंड में अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं साउथ अफ्रीका अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीत पाई है। इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पिछले श्रृंखला जीती थी। दूसरी तरफ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला हारी है।

इंग्लैंड WLWWW
साउथ अफ्रीका LWLWL

ENG vs SA 3rd T20I Prediction: ट्रेंट ब्रिज में कितने बनेंगे रन?

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा और निर्णायक T20 मुकाबला Trent Bridge, Nottingham, England स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 13 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 54% मुकाबले जीते हैं।

स्पिनर्स ने भी इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। कुल मिलाकर यह एक बैटिंग ट्रैक है और पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहली पारी का औसत सकोर भी यहां पर 163 रन रहा है। आईए जानते हैं कैसा रहा है Trent Bridge स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs44 Runs43 Runs
10 Overs78 Runs66 Runs
15 Overs118 Runs98 Runs
20 Overs163 Runs130 Runs

दोनों टीमों की बल्लेबाज यूनिट को देखते हुए पहली पारी में स्कोर 160-180 रन के बीच देखने को मिल सकता है।

तीसरे T20 मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
जोस बटलर83(30)40-50 रन
फिलिप साल्ट141(60)*30-40 रन

जोस बटलर: इन्होंने अभी तक इंग्लैंड की तरफ से दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। पिछले मैच में भी इन्होंने 30 गेंद में 83 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

फिलिप साल्ट: इन्होंने पिछले मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 60 गेंद में 141 रन बनाए है। यह इस मैच में भी पावर प्ले में तेजी से रन बना सकते हैं।

तीसरे T20 मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
जोफ्रा आर्चर3-252-3 विकेट
ब्योर्न फोर्टुइन2-521-2 विकेट

जोफ्रा आर्चर: पिछले मैच में इन्होंने भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं। अफ्रीका के खिलाफ इनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इस मैच में भी दो से तीन विकेट निकाल सकते हैं।

ब्योर्न फोर्टुइन: पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। इस मैच में भी यह एक से दो विकेट ले सकते हैं।

ENG vs SA 3rd T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे और निर्णायक T20 मैच में भी एक अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। इंग्लैंड टीम ने पिछले मैच में T20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर 304 रन खड़ा करके अपनी मजबूत बल्लेबाजी यूनिट की ताकत दिखाई है।

गेंदबाज यूनिट में भी जोफ्रा आर्चर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते इस मैच में भी इंग्लैंड विजेता रह सकती है। साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से कप्तान एडेन मार्कराम को छोड़कर सभी बल्लेबाज अभी तक फ्लॉप रहे हैं। अगर टीम के बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

तीसरे T20 मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), टॉम बैंटन, सैम कुरेन, विल जैक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, ल्यूक वुड

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, लिज़ाद विलियम्स

ENG vs SA T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), सैम करन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्से, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लिज़ाद विलियम्स, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

Tagged:

ENG vs SA ENG vs SA 3rd T20I ENG vs SA 3rd T20I Prediction

तीसरा T20 मैच भी एक बैटिंग ट्रैक पर खेला जाएगा इस मैच में भी स्कोर 200 रन से ज्यादा रह सकता है।

दोनों टीम श्रृंखला में 1-1 के बराबरी पर खड़ी है।