ENG vs SA 2nd T20I Match Preview in Hindi: क्या इंग्लैंड करेगा पलटवार या अफ्रीका बढ़ाएगी बढ़त? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

Published - 11 Sep 2025, 09:46 AM | Updated - 11 Sep 2025, 10:00 AM

ENG vs SA
ENG vs SA 2nd T20I 2025

ENG vs SA 2nd T20I, 2025 मैच डिटेल:

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 श्रृंखला का दूसरा मैच 12 सितंबर को Old Trafford Cricket Ground, Manchester, England मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 11:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports TEN, Sony Liv, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ENG vs SA 2nd T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:

साउथ अफ्रीका टीम ने पहले T20 मुकाबले में इंग्लैंड टीम को 14 रन से हराकर T20 श्रृंखला की शुरुआत भी जीत के साथ की है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम इस दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है। इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 97 में रन बनाएं। इसके बाद बारिश के वजह से मैच को रोकना पड़ा और इंग्लैंड को 5 ओवर में 68 रन का टारगेट मिला। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 5 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाई।

साउथ अफ्रीका के तरफ से इस मैच में कप्तान एडेन मार्कराम ने 14 गेंद में 28 रन बनाए और तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए हैं वहीं इंग्लैंड के तरफ से जोस बटलर ने 11 गेंद में 25 रन बनाए हैं और ल्यूक वुड ने 2 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड टीम इस दूसरे T20 मुकाबले में श्रृंखला में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। वहीं अफ्रीका इस मैच को जीतकर एक और श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।

ENG vs SA हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच T20 फॉर्मेट में पिछले 10 मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है और दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
इंग्लैंड ने जीते 5
साउथ अफ्रीका ने जीते 5
Tie0
NR0

ENG vs SA मौसम और पिच रिपोर्ट:

पहले मैच की तरह दूसरे T20 मैच में भी बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है। तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 05-10 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 90% रहने के आसार हैं।

यह मैच Old Trafford Cricket Ground, Manchester, England मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 154 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 117 रन है। स्पिनर्स और पेसर्स दोनों को इस पिच से मदद मिलती है परन्तु मोसम को देखते हुए तेज गेंदबाज ही इस मैच में ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 23%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत46%
पहली पारी का औसत स्कोर 154
दूसरी पारी का औसत स्कोर 117
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 118
तेज गेंदबाजों ने लिए 60
स्पिनर्स ने लिए 58

ENG vs SA दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), सैम करन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्से, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लिज़ाद विलियम्स, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

ENG vs SA दूसरे T20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), सैम करन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन/जोफ्राआर्चर, ल्यूक वुड, आदिल राशिद

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लिज़ाद विलियम्स

ENG vs SA मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंग्लैंड Pointsसाउथ अफ्रीका Points
ल्यूक वुड60एडेन मार्कराम52
जोस बटलर50मार्को जेनसन55
सैम करन41डेवाल्ड ब्रेविस39
जेमी ओवरटन37डोनोवन फरेरा49

ENG vs SA Match Prediction:

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे T20 मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। पिछले मैच में साउथ अफ्रीका 14 रन से मैच जीतने में कामयाब रही है। T20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है।

हालांकि इंग्लैंड का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा रहा है वह इस मैच में वापसी कर सकती है। इस मैच में इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस मैच में टीम में शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड के जीतने की संभावना: 60%

साउथ अफ्रीका के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

ENG vs SA England vs South Africa ENG vs SA 2nd T20I

साउथ अफ्रीका ने पहला T20I मुकाबला जीत लिया है।