इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच बुद्धवार को शुरू हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है. इस मुकाबले में मोईन अली (Moeen Ali) और बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बड़ी पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजयी शुरूआत दी. इसी के साथ ही मोईन ने टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है. काउंटी ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 234 रन बनाकर पहाड़ जैसे लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी मेहमान टीम (ENG vs SA) 8 विकेट पर सिर्फ 193 रन बना और 41 रन से इस मैच को गंवा दिया.
पहले टी20 में द.अफ्रीका को 41 रनों से मिली करारी शिकस्त
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच संपन्न हुए पहले टी20 मैच में अंग्रेजी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने पहले फिल्डींग का फैसला करते हुए कप्तान जोस बटलर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इस फैसले को बखूबी स्वीकार करते हुए पहले टारगेट सेट करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. जेसन रॉय महज 8 रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान जोस बटलर भी 22 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. मलान की पारी 43 रन पर समाप्त हुई. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर मोईन अली ने टीम के मोर्च को संभाला और दोनों की खतरनाक पारी की बदौलत इंग्लैंड ने द.अफ्रीका (ENG vs SA) के खिलाफ 234 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसके जवाब में उतरी मेहमान टीम 193/8 ही बना सकी और 41 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया.
फेहलुकवायो के ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने बटोरे 33 रन
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम का ये टी-20 का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य लक्ष्य है जो उसने 27 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) की टीम के खिलाफ खड़ा किया था. इससे पहले सबसे बड़ा लक्ष्य भी इसी टीम के नाम दर्ज है, जो 241 रन का है. बीते दिन संपन्न हुए सीरीज के पहले 20 ओवर के मुकाबले में मोईन और बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में कुल 33 रन बटोरे. एंडिल फेहलुकवायो के इस ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने कुल पांच गगनचुंबी छक्के जड़े.
मोईन अली को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
मोईन अली (18 गेंद 52 और 1/27) को शानदार प्रदर्शन और इंग्लैंड (ENG vs SA) की तरफ से सबसे तेज टी20 अर्धशतक (16 गेंद) लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा बात करें बेयरस्टो की तो उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन की आतिशी पारी खेली, जो इंग्लैंड की जीत में एक बड़ा योगदान रहा.