ENG vs PAK: टॉस जीतकर जोस बटलर ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में इस बड़े फेरबदल के साथ उतरी हैं दोनों टीमें∼ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल का स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. मेलबर्न का मैदान फैंस से कचाकच भरा हुआ नजर आ रहा है. यह एतिहासिक मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस (Toss) प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
दोनों टीमों के बीच होगी आज कांटे की टक्कर
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. जबकि पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आना पड़ेगा. इस मुकाबले में दोनों (ENG vs PAK) ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. हालांकि दोनों टीमें इस मैच को हल्के में नहीं आकना चाहेंगी. क्योंकि इंग्लैंड़ की टीम ने पिछले मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेटों से धूल चटाई थी. लेकिन पाकिस्तान ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए बांग्लादेश को का विश्वकप में सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर कर दिया था. इस लिहाज से दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर विश्व कप पर दूसरी कब्जा जमाना चाहेंगी.
वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने टी20 करियर के दूसरे सर्वाधिक मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ ही खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 मैच की 14 पारियों में 50.90 की औसत से 560 रन निकले हैं. बता दें कि इग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक कुल 28 बार भिड़ी हैं. इस दौरान इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लिश टीम ने 18 मैचों में बाजी मारी है जबकि 9 मैचों में पाकिस्तान जीतने मे सफल रहा है.
ऐसी है दोनों टीमों (ENG vs PAK) की प्लेइंग XI
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर (c & wk), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (c), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी