टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल 13 नवम्बर रविवार के दिन मेलबर्न में खेले जाने वाला है. पहले सेमीफाइनल में जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने अपनी सीट पक्की कर ली है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत में इंग्लिश टीम ने बाजी मारते हुए चैंपियन बनने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. लेकिन इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए पूरी दुनिया के फैंस उत्साहित है लेकिन अब एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है.
बारिश के चलते T20 World Cup 2022 फाइनल होगा रद्द?
वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) फाइनल का आयोजन मेलबर्न किया जाना है. यह वही मैदान है जहां पर तीन मैच बारिश की वजह से धुल चुके है. इसके अलावा बारिश की ही वजह से आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था. बारिश को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाहर होने की भी एक वजह माना जा सकता है क्योंकि सेमीफाइनल में जगह बनाने से वो दोनों ही टीमें एक पॉइंट की वजह से ही वंचित रह गयी.
ऐसे में रविवार को मेलबर्न में भी 95 % बारिश होने की सम्भावना है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 90 हज़ार से भी ज्यादा दर्शक मैच देखने आयेंगे लेकिन अगर बारिश होती है तो फाइनल मुकाबले का सारा मजा ख्रराब भी हो सकता है.
बारिश होने पर क्या होगा फैसला
बारिश की वजह से फाइनल (T20 World Cup 2022) मुकाबले को लेकर आईसीसी ने तैयारी की हुई है. लीग मैचों में मुकाबला रद्द कर दिए गये थे लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए रिज़र्व दिन भी रखा गया है. अगर रविवार को मैच में कोइ भी अड़चन आती है तो सोमवार के दिन भी मुकाबला खेला जा सकता है. इसके अलावा अगर बारिश आती है तो फाइनल मुकाबले ली ये दो घंटे अतिरिक्त का समय भी रखा गया है ताकि ओवर में कटौती ना करनी पड़े. बता दें, मौसम विभाग ने रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी भारी बारिश की सम्भावना जताई है.
वर्ल्ड कप से जुड़े नियमों की बात करे तो फाइनल मुकाबले में कोई भी परिणाम निकलने के लिए दोनों टीमों हो कम से कम 10 ओवर खेलने ही होंगे. तो अगर रविवार को ऐसा नहीं हो पाता है और अनिवार्य ओवर नहीं फेंके जाते तो रिज़र्व डे पर मैच पूरा किया जायेगा. मैच को पूरा किये जाने के लिए हर तरह की कोशिश पुरजोर तरीके से की जाएगी.
साल 2002 में हुआ था कुछ ऐसा
आईसीसी के मुताबिक फाइनल (T20 World Cup 2022) मुकाबले के लिए हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है लेकिन बारिश के आने पर रिज़र्व डे भी है पर अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों ही फाइनलिस्ट टीमों को विजेता घोषित किया जा सकता है. बता दें की साल 2002 में भी आईसीसी ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच के पूरा ना होने के चलते श्रीलंका और इंडिया को विजेता घोषित कर दिया था. दोनों दिन बारिश होने के चलते आपको इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आपको संयुक्त विजेता देखने को मिल सकते है.