इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच सितंबर-अक्टूबर में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. वहीं इस सीरीज को दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी के तौर पर ले सकती हैं. हालांकि टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाएगा, जिसकी कंडीशंस पाकिस्तान से काफी अलग होंगी.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर सभी टीमों का शेड्यूल काफी बिजी है. अधिकांश टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है. कि इंग्लैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तान का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसी सीरीज को इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में ले सकती है.
पाकिस्तान मीडिया में ऐसी खबरें है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच सितंबर के दूसरे सप्ताह में सात T20I मैच खेले जाएंगे. जिसके लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है. टेलीविजन चैनल समा की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) दौरे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.
15 सितंबर से शुरू हो सकती है ये सीरीज
ENG vs PAK 7 T20 Series 2022-Tom Harrison-Ramiz raja
इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच सितंबर-अक्टूबर में 7 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाक मीडिया में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सीरीज 5 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खेली जा सकती है. इन सभी मैचों को पाकिस्तान के 3 शहरों में आयोजित कराया जा सकता है. जिसमें मुल्तान, रावलपिंडी और लाहौर शामिल है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. बताते चलें, पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान दौरे पर जाना था, लेकिन इंग्लिश बोर्ड ने इस दौरे को रद्द कर दिया था।