अहमदाबाद में बरसेंगे चौके-छक्के, या बारिश देगी खलल, जानिए ENG vs NZ मैच के मौसम और पिच का हाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अहमदाबाद में बरसेंगे चौके-छक्के, या बारिश देगी खलल, जानिए ENG vs NZ मैच के मौसम और पिच का हाल

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले फैंस को बारिश की चिंता सता रही है.

क्योंकि इससे पहले 4 वार्म अप मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. जिसकी वजह से विश्व कप के पहले मैच को लेकर काफी चिंता में है कि कहीं बारिश इस मैच का मचा किरकिरा तो नहीं कर देगी. अगर आपके मन भी यह सवाल चल रहा है तो हम आपकी इस चिंता को अभी दूर किए देते हैं?

ENG vs NZ: अहमदाबाद में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

Narendra Modi stadium Ahmedabad weather Report Narendra Modi stadium Ahmedabad weather Report

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच गुरुवार को अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस मैच के मौसम को लेकर काफी परेशान है. क्योंकि वार्म अप मैच में काफी बारिश देखने को मिली थी. टीम इंडिया बारिश की वजह से अपने दोनों अभ्यास मैच में प्रैक्टिस नहीं कर सकीं.

बता दें कि 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) से फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. मैच में बारिश का कोई शंका नहीं जताई जा रहा है. हालांकि मौसम पर किसी कोई जोर नहीं है जो कभी बिगड़ सकता है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने की शून्य फीसद उम्मीद जताई जा रही है. यानी की मैच पर बारिश का कोई खतरा नहीं. जबकि यहां का तापमान अधिकतम 34 सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 22 सेल्सियस तक रहेगा. दोपहर में खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा जबकि हवाएं 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

 बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाज बरपाएंगे कहर?

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

मौसम के बाद अब पिच के मिजाज की करते हैं. फैंस के मन में पिच को लेकर कई तरह के सवाल चल रहे होंगे कि बल्लेबाजों लगाएंगे चौकों-छक्कों की झड़ी या फिर गेंदबाज अहमदाबाद में बजाएंगे अपना डंका? एक बात तय यह इस पिच पर रनों का अंबार लगने वाला है. इस पिच काफी रन बनते हुए देखें हैं.

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच लाल और काली मिट्टी दोनों से मिलकर बनी है. यही कारण है पिच पर तेज और स्पिन गेंदबाज दोनों को मदद करती है. इस स्टेडियम में कुल 11 पिचे बनी हुई है. जिस पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच मैच खेला जाएगा. उस पिच पर जमकर रन बनेंगे. जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाएगी. वह टीम जीत का दावा ठोक सकती है.

यह भी पढ़े“अब अय्यर का क्या होगा”, धनाश्री वर्मा ने युजवेन्द्र चहल के साथ शेयर की हॉट तस्वीरें, तो फैंस ने उड़ाई खिल्ली

World Cup 2023 Weather and Pitch Report ENG vs NZ 2023