"बस सेमीफाइनल से पहले बाहर हो जाए ये", न्यूज़ीलैंड की हार पर भारतीय फैंस ने लिए मजे, टूर्नामेंट से बाहर होने की मांगी दुआ

Published - 01 Nov 2022, 12:32 PM

"बस सेमीफाइनल से पहले बाहर हो जाए ये", न्यूज़ीलैंड की हार पर भारतीय फैंस ने लिए मजे, टूर्नामेंट से बा...

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर 12 स्टेज का 33वां मुकाबला 1 नवंबर मंगलवार को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 20 रनों से मात दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रनों का लक्ष्य कीवी टीम के सामने रखा. जिसका पीछा करते हुए रनर्स अप न्यूज़ीलैंड 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई और 20 रनों से लक्ष्य प्राप्त करने में चूक गई. वहीं अब इस रोमांचक मैच (ENG vs NZ) के बाद भारतीय फैंस न्यूज़ीलैंड की हार को लेकर अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं.

ENG vs NZ: न्यूज़ीलैंड की हार से हुए भारतीय फैंस खुश

NZ vs ENG-ICC T20 WC 2022

आपको बता दें कि ऐसी समीकरण बन रहे हैं कि सेमीफाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड एक बार फिर एक दूसरे के आमने-सामने हो. अगर भारत ग्रुप 2 में पहले पायदान पर खत्म करता है और न्यूज़ीलैंड ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर खत्म करती है तो सेमीफाइनल में भारत-न्यूज़ीलैंड एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.

वहीं इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अब तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कितना निराशाजनक रहा है. भारत 2007 के बाद आईईसी इवेंट्स में एक बार भी न्यूज़ीलैंड से नहीं जीता है. ग़ौरतलब है कि कीवी टीम, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन सकती है. वहीं अब इंग्लैंड टीम से न्यूज़ीलैंड को मिली करारी हार के बाद भारतीय फैंस काफी ज़्यादा खुश हैं. वह कीवी टीम के हारने पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1587410225518125062?s=20&t=92N1tyWKGlqrjmogDFwuhQ

https://twitter.com/4Vkaddicts/status/1587406240057016320?s=20&t=ad-5HaLwzmWHlpth-JXjJQ

Tagged:

eng vs nz kane williamson England Cricket Team New Zealand cricket team ENG vs NZ 2022 ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 twitter reaction