ENG vs NZ: केन विलियमसन की टीम के आगे इंग्लैंड का कोहराम, पहले ही दिन पारी घोषित कर एक तिहाई टीम को भेजा पवेलियन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
NZ vs ENG 1st Day 1 Report

ENG vs NZ: जब से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम कोच बने हैं तब से इंग्लैंड टेस्ट टीम एक अलग ही रंग में नजर आ रही हैं। इन दोनों की जोड़ी ने इंग्लिश टीम को बैजबॉल क्रिकेट सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सामने कोई भी टीम क्यों ना ब्रेंडन और मैकुलम की सेना टेस्ट को वनडे में तब्दील करना का कोई भी अवसर नहीं गंवाती है। उनके Bazball क्रिकेट का शिकार होने से न्यूजीलैंड टीम भी नहीं बची। 16 फरवरी को शुरू हुए मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने तेजी से रन बनाते हुए तीसरे सत्र में पारी घोषित कर दी।

ENG vs NZ: पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 325 रन

ENG vs NZ

दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड की जमीन पर 16 फरवरी से सीरीज का पहला मुकाबला शुरू किया गया। जहां कीवी कप्तान ने टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने तेज शुरुआत की। लेकिन 18 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा बैठी।

मगर इसके बाद दूसरा विकेट निकालने के लिए कीवी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भले ही इंग्लिश टीम की तरफ से पहली पारी में कोई पारी नहीं बन सकी, पर छोटी-छोटी साझेदारियों के बूते टीम ने तेजी से काफी रन बना लिए। लिहाजा टीम 58.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना सकी। इस स्कोर के बाद टीम ने अपनी पारी की घोषणा कर दी।

तीसरे सत्र में लगे इंग्लैंड को बैक टू बैक झटके

ENG vs NZ

इंग्लैंड पहले सत्र से ही कमाल की नजर आई। लेकिन तीसरे सत्र में उसको बैक टू बैक झटके लगने शुरू हुए। मैच की शुरुआत से विकेट को संभालती हुई नजर आ रही इंग्लैंड टीम ने तीसरे सेशन में एक के बाद एक चार विकेट खो दी। जैसे ही टीम का 9वां विकेट चटका वैसे ही कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी की घोषणा कर दी। कप्तान द्वारा पहले ही दिन इतनी जल्दी पारी की घोषणा कर देने के फैसले से हर कोई हैरान हो गया। हालांकि, इसके पीछे मेहमान टीम की एक बहुत बड़ी साजिश थी।

ENG vs NZ: इस वजह से की Ben Stokes ने पहले दिन पारी की घोषणा

ENG vs NZ

बेन स्टोक्स के पहले ही दिन पारी घोषित करने का कारण यह था कि वह हल्की रोशनी में तेज गेंदबाजों की बदौलत नई पिंक बॉल से अधिक से अधिक विकेट ले सके और कप्तान की ये स्ट्रेटेजी काम भी आई। क्योंकि पहला दिन खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम 37 रन बनाकर अपनी तीन विकेट भी खो चुकी थी। मेजबान टीम ने टॉम लेथम, केन विलियमसन और हेनरी निकोलस का विकेट विकेट गंवा दिया है।

वहीं, इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डकेट और हरी ब्रुक रहे, जिन्होंने क्रमशः 68 गेंदों पर 84 और 81 गेंदों पर 89 रन बनाए। इनके अलावा भले ही सभी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने भी धड़ाधड़ रन बटोरे।

बेन स्टोक्स ben stokes eng vs nz टॉम लेथम