ENG vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 के आगाज में बस कुछ ही शेष हैं. 5 अक्टूबर को होने वाले पहले मुकाबले से क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा और क्रिकेट का रोमांच या यूं कहें कि फिवर क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोलने लगेगा. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच होना है.
बता दें कि विश्व कप 2019 का फाइनल इन्हीं टीमों के बीच हुआ था जिसमें इंग्लैंड को ICC ने विजेता घोषित किया था. पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. आईए जानते हैं वॉर्म अप मैचों में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा और पहले मैच के लिए इनकी प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.
वॉर्म अप मैचों में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन ?
वॉर्म अप मैचों में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा. 29 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए वॉर्म अपन मैच को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता था. इस मैच में कप्तान विलियमसन ने जहां अर्धशतक जड़ते हुए अपनी फॉर्म और फिटनेस का सबूत दिया था तो वहीं रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमेन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और 346 का लक्ष्य हासिल किया था.
वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को डीएलएस मेथड से 7 रन से हराया. इस मैच में कीवी टीम के लिए कॉन्वे, लैथम, विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. कुल मिलाकर वॉर्मअप मैच में कीवी टीम संतुलित और इन फॉर्म लगी है.
वॉर्म अप मैचों में कैसा रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन ?
इंग्लैंड को भी विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले दो वॉर्म अप मैच खेलने थे लेकिन भारत के साथ 30 सितंबर को होने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं 2 अक्टूबर के बांग्लादेश के साथ हुए अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने डीएलएस मेथड से 4 विकेट से जीत हासिल की थी. इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज इस मैच में बेहतरीन टच में दिखे थे. इंग्लैंड ने हाल में संपन्न वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया भी इसलिए टीम के हौसले बुलंद हैं.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI
डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो, जो रुट, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंग्सटन, मोईन अली, सैम कुर्रन, मार्क वुड, आदिल रशिद
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI
डेवन कॉन्वे, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमि निशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, ल्यूक फर्ग्यूसन
ये भी पढ़ें- जिस नियम से न्यूज़ीलैंड ने गंवाया था वर्ल्ड कप, ICC ने कर दिया खारिज, अब अगर फाइनल हुआ टाई तो ऐसे निकलेगा नतीजा