ENG vs NZ: इंग्लैंड 2 जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs NZ) के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला आयोजित होने जा रहा है. बाकी दो टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज और हेडिंग्ले में खेला जाएंगे. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच होने वाली ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा होगी.
आखिरी बार दोनों का आमना-सामना पिछले साल जून में 2 मैचों री टेस्ट सीरीज में हउआ था जिसे कीवी टीम ने 1-0 से अपने नाम किया था. वहीं लॉर्ड्स में गुरूवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले जानते हैं कि हेड टू हेड (ENG vs NZ Head To Head) के रिकॉर्ड के मुताबिक किसका पलड़ा भारी रहेगा?
ENG vs NZ के बीच खेले गए टेस्ट हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबतक हुए टेस्ट हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना 107 टेस्ट मैचों में हुआ है. इनमें से अंग्रेजी ने 48 टेस्ट मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं 12 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है. वहीं कीवी टीम की बात करें तो उसने अपना पहला टेस्ट मैच 15 फरवरी 1978 को इंग्लैंड के खिलाफ जीता. ये मैच वेलिंगटन में आयोजित किया गया था.
हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (10 जून 2021) ने जीत के साथ खत्म किया था. इसके अलावा बात करें इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों की तो अंग्रेजी टीम ने एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं की. जबकि न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट में जीत हासिल की है वहीं तीन मुकाबले ड्रा पर खत्म हुए हैं.
Matches Played | 107 |
England Won | 48 |
New Zealand Won | 12 |
Tied | 0 |
Drawn | 47 |
England Win % | 44.85% |
New Zealand Win % | 11.21% |
Draw % | 43.8 % |
First Played On | January 1930 |
Last played On | June 2021 |
जानिए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
फिलहाल इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले गए अब तक के हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड की देखें तो अंग्रेजी टीम का कीवियों के खिलाफ बोलबाला रहा है. इंग्लिश टीम ने जहां 48 प्रतिशत जीत हासिल की है तो वहीं कीवी टीम का विनिंग पर्सेंटेज बेहद चौंकाने वाला है रहा है. लेकिन, पिछले 5 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो न्यूजीलैंड ने अंग्रेजी खिलाड़ियों को जबरदस्त टक्कर दी है.
भले ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पास पिच एडवांटेज होगा. लेकिन, ऐसी पिचों पर कीवी खिलाड़ियों का भी अच्छा अनुभव रहा. इसलिए न्यूजीलैंड की बाजी मार सकती है. लेकिन, बेन स्टोक्स की कप्तानी में जीत के लिए अंग्रेजी टीम जीत के लिए पूरा जोर लगा देगी. यानी दोनों टीमों (ENG vs NZ) के बीच 5 दिन के इस पहले टेस्ट में कांटे की टक्कर होनी तय है.
ऐसी हो सकती है पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, बेन फॉक्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, मैटी पॉट्स.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्लंडेल, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, नील वैगनर