ENG vs NZ: जो रूट के शतक ने लॉर्ड्स में दिलाई रोमांचक जीत, सीरीज पर इंग्लैंड ने 1-0 से बनाई बढ़त

author-image
Mohit Kumar
New Update
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने छुआ 10,000 रनों का आंकड़ा, ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया है। लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड पहली बार बेन स्टोक्स की कप्तानी में मैदान में उतरी थी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बढ़ा ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड अपनी पहली पारी में 132 पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके जवाब में इंग्लैंड भी अपनी पहली पारी में 142 रन बना पाई, 9 रनों से पिछड़कर दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी कीवी टीम दूसरी पारी में 285 पर सिमट गई। जिसक चलते इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में एंडरसन और पॉट्स ने बरपाया कहर

James Anderson

लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज अनुभवी जेम्स एंडरसन के सामने लाचार होते हुए नजर आए। वहीं एंडरसन का साथ देते हुए मैटी पॉट्स ने भी अपना खूब जलवा बिखेरा और कीवी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। सिर्फ़ 45 के स्कोर पर न्यूज़ीलैंड ने अपने 7 विकेट गंवा दिए थे।

उनकी ओर से पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 42 रन जा रहा जो कि कॉलिन डीग्रैंडहोम के बल्ले से निकाला। हालांकि इस बीच गेंदबाजों का बोलबाला रहा, एंडरसन और पॉटस ने 4-4 विकेट अपने खाते में जोड़े। वहीं ब्रॉड और स्टोक्स भी 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब हुए, जिसके चलते न्यूज़ीलैंड पहली पारी में सिर्फ़ 132 रन ही बना पाई।

पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी इंग्लैंड

publive-image

वहीं इंग्लैंड की पहली पारी भी एक अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई थी। सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस और जैक क्रोली ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन क्रोली के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद मानो विकेटों की झड़ी लग गई, 92 रन के संयुक्त स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने 8 रनों के भीतर ही 7 विकेट खो दिए थे।

इसका पूरा श्रेय न्यूज़ीलैंड के अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को जाता है। जिन्होंने इस पारी में क्रमश: 3 और 4 विकेट हासिल किए। काइल जेमिसन ने भी 2 विकेट लेकर अपना अहम योगदान दिया। इसके फलस्वरूप इंग्लैंड 141 पर सिमट गई

डैरल मिचेल ने दूसरी पारी में शतक जड़कर 285 तक पहुंचाया NZ का स्कोर

Darrel Mitchell

9 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में वापसी के इरादे से उतरी न्यूज़ीलैंड का टॉप ऑर्डर एक बार औंधे मुंह जा गिरा, टॉम लेथम(14), विल यंग(1), केन विलियमसन(15) और डेवोन कॉनवे (13)सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। सिर्फ़ 56 के स्कोर पर न्यूज़ीलैंड 4 विकेट खोकर पूरी तरह से मैच में पिछड़ रही थी। ऐसे में डैरल मिचेल और टॉम ब्ल्ंडेल ने 195 रनों की साझेदारी कर टीम को एक बेहतर स्थिति में ला खड़ा कर दिया।

इस दौरान मिचेल ने अपना शतक पूरा करते हुए 108 रन बनाए, लेकिन ब्ल्ंडेल अपने शतक से 4 रन से चूक गए और 96 रन पर आउट हो गए। लेकिन उनकी इस पारी ने न्यूज़ीलैंड को 285 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया था। लेकिन 9 रनों की बढ़त होने के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला।

ENG vs NZ: जो रूट के शतक जड़कर इंग्लैंड को पार कराई जीत की दहलीज

Joe Root

वहीं 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने एक संभली हुई शुरुआत की लेकिन मिडल ओवर के दौरान लगातार विकेट गिरने के चलते टीम की मुश्किलें बढ़ गई। 69 के संयुक्त स्कोर पर इंग्लैंड ने 4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इस दौरान एलेक्स लीस(20), जैक क्रोली(9), ओली पॉप(10) और जॉनी बेयरस्टो(16) आउट हुए थे।

इसके बाद पूर्व कप्तान जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने 90 रनों की साझेदारी की, जिसमें से स्टोक्स ने 54 रन बनाए। लेकिन जो रूट 109 रन बनाकर नाबाद रहे और उनका साथ देने के लिए फॉक्स ने 32 रनों का अहम योगदान देकर इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत हासिल करने में मदद की।

ENG vs NZ News ENG vs NZ Latest ENG vs NZ - England Won