ENG vs NZ: मलान-हैरी ब्रूक्स के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड, 14 ओवर में ही कीवी टीम को धूल चटाकर इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता पहला टी20 मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
eng vs nz england beat new zealand by 7 wickets in 1st t20 match

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 4 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, सीरीज़ का पहला मुकाबला रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को पहले ही मैच में बुरी तरीके से धवस्त कर दिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में डेविड मलान का जलवा देखेने को मिला. उनके दमपर इंग्लैंड ने पहले मैच को अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई. डेविड मलान के अलावा इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया.

ENG vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने बनाए थे 139 रन

ENG vs NZ

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन ने 15 गेंद में 21 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 38 गेंद में 41 रनों का योगदान दिया. ग्लेन फिलिप्स न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उनके अलावा डेवॉन कॉन्वे ने 3 रन, टिम सिफर्ट ने 9 रन जबकि डेरिल मिशेल ने 7 रनों का योगदान दिया था, जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 20 ओवर में 140 रनों का समान्य लक्ष्य दिया.

ENG vs NZ: डेविड मलान की तूफानी पारी बनी टीम की जीत

ENG vs NZ

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत औसतन रही. जॉनी बेयरस्टो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबिक उनका साथ देने आए विल जैक्स ने 22 रनों का योगदान दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे डेविड मलान ने कीवी गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने 42 गेंद में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल हैं. उनके अलावा हैरी ब्रुक ने भी 43 रन जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 4 गेंद में 10 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड ने 6 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई.

ENG vs NZ: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने दिखाया दम

ENG vs NZ

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ने ल्यूक वुड ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन खर्च कर तीन कीवी बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा ब्रायडन कारसे ने घातक गेंदबाज़ी का जलवा पेश किया. उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किया. वहीं फिरकी गेंदबाज़ आदिल राशिद, मोईन अली और लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट झटके. न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउथी ने 1 विकेट लिया.जबकि ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर ने भी 1-1 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

tim southee david Malan Harry Brook