ENG vs NZ : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया अपने प्लेइंग-XI का ऐलान, स्टार प्लेयर की टीम में हुई वापसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs NZ

ENG vs NZ टेस्ट सीरीज का आगमन हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसमें से एक मैच खेला जा चुका है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानि दस जून से नॉटिंघम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद अब इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच को भी अपने नाम करने के लिए हर हथकंडे अपनाने वाली है। इसी कड़ी में  मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

ENG vs NZ: इंग्लैंड टीम की प्लेइंग- XI में इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

Jack Leach Jack Leach

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शुक्रवार दस जून को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलना है। अपने पिछले मुकाबले इंग्लैंड टीम ने जीत तो हासिल कर ली थी, लेकिन इसी के साथ इंग्लैंड को एक बहुत बड़ा झटका भी लगा था।

दरअसल, इंग्लैंड की जीत में अहम रोल निभाने वाले स्टार प्लेयर को चोटिल होने के कारण इस टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा है। हम बात कर रहे हैं जो रूट की। पिछले मुकाबले में चोटिल होने के कारण रूट को इस टेस्ट मैच से दूर रखा गया है। जो रूट को रिप्लेस जैक लीच ने किया है।

ENG vs NZ: पहले मैच में लीच नहीं थे टीम का हिस्सा

ENG vs NZ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैक लीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे।  मैच में फील्डिंग के दौरान सिर पर चोट लगने के कारण कनकशन की वजह से मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह गेंदबाजी और बल्लेबाजी की कमान मैथ्यू पार्किंसन ने संभाली, लेकिन पार्किंसन उतना असरदार नहीं दिखे। ऐसे में लीच को प्लेइंग इलेवन में वापिस शामिल किया गया है।

ENG vs NZ: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

England test cricket team

जैक क्राउले, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

eng vs nz ENG vs NZ Test series 2022 ENG vs NZ News