ENG vs NZ : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया अपने प्लेइंग-XI का ऐलान, स्टार प्लेयर की टीम में हुई वापसी
Published - 09 Jun 2022, 02:46 PM

Table of Contents
ENG vs NZ टेस्ट सीरीज का आगमन हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसमें से एक मैच खेला जा चुका है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानि दस जून से नॉटिंघम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद अब इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच को भी अपने नाम करने के लिए हर हथकंडे अपनाने वाली है। इसी कड़ी में मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
ENG vs NZ: इंग्लैंड टीम की प्लेइंग- XI में इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/Jack-Leach.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शुक्रवार दस जून को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलना है। अपने पिछले मुकाबले इंग्लैंड टीम ने जीत तो हासिल कर ली थी, लेकिन इसी के साथ इंग्लैंड को एक बहुत बड़ा झटका भी लगा था।
दरअसल, इंग्लैंड की जीत में अहम रोल निभाने वाले स्टार प्लेयर को चोटिल होने के कारण इस टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा है। हम बात कर रहे हैं जो रूट की। पिछले मुकाबले में चोटिल होने के कारण रूट को इस टेस्ट मैच से दूर रखा गया है। जो रूट को रिप्लेस जैक लीच ने किया है।
ENG vs NZ: पहले मैच में लीच नहीं थे टीम का हिस्सा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैक लीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे। मैच में फील्डिंग के दौरान सिर पर चोट लगने के कारण कनकशन की वजह से मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह गेंदबाजी और बल्लेबाजी की कमान मैथ्यू पार्किंसन ने संभाली, लेकिन पार्किंसन उतना असरदार नहीं दिखे। ऐसे में लीच को प्लेइंग इलेवन में वापिस शामिल किया गया है।
ENG vs NZ: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउले, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
Tagged:
eng vs nz ENG vs NZ Test series 2022 ENG vs NZ Newsऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर