जोस बटलर ने कराई ऐसी बेइज्जती, दुनियाभर में इंग्लैंड की हो रही थू-थू, रिव्यू का अजीबो-गरीब VIDEO हुआ वायरल

Published - 31 Aug 2023, 12:21 PM

Jos Buttler ने क्रिकेट इतिहास में लिया सबसे अजीबों-गरीब रिव्यू, बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज भी नहीं रोक...

Jos Buttler: न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 अगस्त को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओवरों में जीत हासिल कर लिया. वहीं इस मैच से जुड़ा कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला रिव्यू लिया. जिसके चलते अब इंग्लैंड की दुनियाभर में थू-थू हो रही है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Jos Buttler ने लिया हैरान कर देना वाला रिव्यू

Jos Buttler
Jos Buttler

क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है. जहां पहले से कुछ भी प्रीडिक्ट कर पाना बेहद मुश्किल है. ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले गए पहेल टी20 मुकाबले देखने को मिला. न्यूजीलैंड की पारी के 15.2 ओवर दौरान कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का हैरान कर देने वाला फैसला देखने को मिला.

हुआ कुछ यूं था कि लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) गेंदबाजी करा रहे थे. उनके सामने ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) बल्लेबाजी करे रहे थे. इस दौरान लिविंगस्टोन ने योर्कर डिलविरी फेंकी. जिसे बल्लेबाज फिलिप्स ने उतने शानदार तरीके से डिफेंस किया.

विकेट के पीछे खड़े कीपर जोस बटलर को लगा कि गेंद बल्ले को मिस करते हुए उनके जूते के निचने हिस्से पर लगी है. उन्होंने अपली की और अंपायर ने नकार दिया. बटलर ने बिना देर किए (Decision Review System) रिव्यू ले लिया. रिप्ले में देखा गया कि गेंद साफ-साफ बल्ले पर लग रही थी और अंपयार अपने फैसले पर अटल रहे. जोस बटलर के अजीबोगरीब रिव्यू लेने पर उनकी जमकर जगहंसाई हुई.

लियाम लिविंगस्टोन ने की किफायती गेंदबाजी

Eoin Morgan heaps praise on Liam Livingstone as England beat Sri Lanka in T20 | Daily Mail Online

इस मुकाबले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में नाबाद 10 रनों की पारी खेली. वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो लिविंगस्टोन ने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 25 रन दिए. इस दौरान उन्होंने डेरिल मिशेल के रुप में एक विकेट भी लिया.

यह भी पढ़े: रक्षाबंधन पर नन्हे फैन को एमएस धोनी ने दिया अनोखा तोहफा, गिफ्ट देख झूम उठी बच्ची, मस्ती का VIDEO वायरल

Tagged:

jos buttler Glenn Phillips liam livingstone England Cricket Team eng vs nz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.