ENG vs NED: इंग्लैंड के लिए रहा ऐतिहासिक दिन, मैदान पर टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jos buttler

ENG vs NED के बीच नीदरलैंड्स के वीआरए क्रिकेट एम्स्टर्डम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीत मेजबान टीम ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। मेजबान टीम का ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को खूब धोया। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने मैच में तीन शतक जड़े। इसी के साथ उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़ अपने देश के नाम किए।

ENG vs NED 1st ODI: इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

ENG VS NED 1st ODI ENG VS NED 1st ODI

टॉस हारकर नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया। इंग्लैंड टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 498 रनों का टारगेट खड़ा किया। इस स्कोर के साथ इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने मेंस वनडे क्रिकेट में टीम का बेस्ट स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड के लिए इस मैच में उनके तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा।

इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक ही मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं। क्रिकेट का जनक इंग्लैंड वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसके तीन बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए हैं।

आपकि जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड से पहले साउथ अफ्रीका ही इकलौती ऐसी टीम है जीने दो बार ये कारनामा किया है। दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने एक ही मैच में दो बार शतक जड़े हैं। 2015 में इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा किया था।

ENG vs NED 1st ODI: इन 3 खिलाड़ियों ने जड़ा शतक

ENG VS NED 1st ODI ENG VS NED 1st ODI

पहले वनडे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाज हैं फिल साल्ट(Phil Salt), डेविड मलान(Dawid Malan) और जोस बटलर(Jos Buttler)साल्ट ने सिर्फ 93 गेंदों में 122 रन बनाए। उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए। साल्ट के अलावा मलान ने 109 गेंदों में 125 रनों की तूफ़ानी पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। वहीं, आईपीएल 2022 के स्टार और ऑरेंज कैप विजेता रहे जोस बटलर ने 7 चौके और 14 छक्के बरसाते हुए 70 गेंदों में 162 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली।

ENG vs NED ENG vs NED ODI