ENG vs IND: दूसरे T20 से विराट कोहली का पत्ता साफ? जहीर खान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Zaheer Khan on ENG vs IND 2nd T20 Probable XI

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम की यंग ब्रिगेड ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के मैनेजमेंट की सिर दर्दी बढ़ा दी है। क्योंकि सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम के दिग्गज खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

ऐसे में सवाल है कि ENG vs IND पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसी बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में बिना किसी बदलाव के भी उतर सकती है।

जहीर खान ने दूसरे मैच की प्लेइंग-XI को लेकर की भविष्यवाणी

Zaheer Khan: Breaking Sachin's record is a marathon task and Virat has been running well - Times of India

दरअसल, ENG vs IND पहले टी20 मैच के लिए टेस्ट मैच खेल रहे दिग्गजों को आराम दिया गया था। जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। लेकिन अब दूसरे टी20 के लिए ये सभी खिलाड़ी उपलब्ध होने वाले हैं। जिसके बाद से ही सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर पहले मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा खिलाड़ियों को किस तर्ज पर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। क्रिकबज के माध्यम से इसके बारे में चर्चा करते हुए जहीर खान ने कहा कि,

"यह पता लगाना कठिन है कि चयन के मामले में वे किस दिशा में जाने वाले हैं। आपने भारत को सीरीज का पहला मैच जीतते हुए देखा है और फिर बाकी सीरीज के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। मुझे नहीं लगता वे कोई भी बदलाव करेंगे। अगर एक भी बदलाव होता है, तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह क्या होगा।''

ENG vs IND पहले टी20 में युवा खिलाड़ियों का रहा बोलबाला

Hardik pandya breaks yuvraj singh record become first indian in t20 to get 4 wicket haul and 51 run

इसके साथ ही बात की जाए इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच हुए पहले टी20 मैच की तो, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा(33), सूर्यकुमार यादव(39) और हार्दिक पांड्या(51) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 198 रन बोर्ड पर लगाए थे। लिहाजा मेजबान टीम इंग्लैंड को 199 रन का लक्ष्य मिला था।

जिसका पीछा करते हुए ये टीम बिना अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही मात्र 148 रनों पर सिमट गई और भारत ने 50 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में हार्दिक टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत रहे उन्होंने फिफ्टी जड़ने के साथ ही 4 विकेट भी झटके। वहीं अपना पहला मैच खेल रहे अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट अपने खाते में जोड़े थे।

Virat Kohli zaheer khan rishabh pant ENG vs IND ENG vs IND T20 SerieS ENG vs IND T20 Series 2022 ENG vs IND 2nd T20 ENG vs IND T20 ENG vs IND T20 news