ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कुछ ही देर में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुरू होने वाला है. ये मैच टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. यदि इस आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया बाजी मारती है तो सीरीज की ट्रॉफी उसके हाथ में होगी. लेकिन, ये इतना आसान नहीं होने वाला है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारत जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में खेलेगा. ऐसे में ये मुकाबला और भी खास होने वाला है.
हालांकि इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू होने जा रहे इस मुकाबले से पहले टॉस के लिए दोनों टीमों (ENG vs IND) के कप्तान एजबेस्टन मैदान पर उतरे थे. इस दौरान टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जिसका पक्ष जसप्रीत बेन स्टोक्स की ओर रहा. टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी चुनी है.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी
दरअसल इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले इस आखिरी मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं. इस अहम मुकाबले से पहले ही खेले गए प्रैक्टिस मैच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद उनकी पीटीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इसलिए इस एकमात्र टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर होना पड़ा. उनकी जगह टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है.
ऐसा पहली बार है जब जस्सी किसी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले में कप्तानी की भूमिका निभाएंगे. वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है. फिलहाल 3 बजे मैच का आगाज होना है और उससे पहले टॉस हो चुका है और टीम इंडिया (ENG vs IND) की प्लेइंग भी सामने आ चुकी है. टॉस के लिए बेन स्टोक्स और जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए थे. दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछला और इसका पलड़ा इंग्लैंड की ओर रहा. टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी चुनी है.
इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी हैं ENG vs IND टीम
भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड टीम: एलेक्स ली, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, बेन स्टोक्स (कप्तान), मैटी पॉट्स, जैक लीच, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड.