ENG vs IND: पंत और जडेजा की साझेदारी ने भारत की पारी में फूंकी जान, सोशल मीडिया पर भी हो रही है तारीफ

Published - 02 Jul 2022, 06:29 PM

'हम मजबूत होकर वापसी करेंगे', इंग्लैंड में मिली हार के बाद जडेजा और पंत ने किया दिल जीत लेने वाला पो...

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी 5वें टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पहले दिन के खेल में इस समय टी-ब्रेक हो चुका है, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना दिए हैं। नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी भारतीय टीम ने एक संभली हुई शुरुआत की।

लेकिन इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरने के चलते सिर्फ 98 रन के संयुक्त स्कोर पर 5 बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत की जोड़ी ने जवाबी हमला करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया है।

पहले दिन टी-ब्रेक होने तक भारत ने 174 रन बनाए

Rishabh Pant goes down the track and hits Jack Leach for six, England vs India, 5th Test, Birmingham, 1st day, July 1, 2022

ENG vs IND मैच में 98 रनों के संयुक्त स्कोर पर आधी टीम के बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, दूसरे सेशन में टीम इडिया ने हनुमा विहारी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने इंग्लैंड को उन्हीं की दवाई का सवाद चखाना शुरू किया और जवाबी हमला करना शुरू किया।

दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर रन बटोरना शुरू किया और टी-ब्रेक होने तक 101 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी कर डाली है। इस दौरान ऋषभ ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया और 53 रन बनाकर जमे हुए हैं। उनका साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा ने 32 रन बना लिए हैं।

ENG vs IND: सोशल मीडिया पर खूब हुई ऋषभ और जडेजा की तारीफ

https://twitter.com/6chan_/status/1542892816405532672?s=20&t=aoqZH__6UPWJwab9HCzCSA

https://twitter.com/D4nAfc/status/1542892570187304960?s=20&t=aoqZH__6UPWJwab9HCzCSA

Tagged:

ENG vs IND ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 5th Test ravindra jadeja ENG vs IND 2022 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.