ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच एजबेस्टन में शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. उनके इस फैसले को खेल के डेढ घंटे में गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया है. लेकिन, इस मुकाबले में अब बारिश विलेनबन गई है. अभी तक पहले इस टेस्ट (ENG vs IND) में सिर्फ 20.1 ओवर फेंके गए हैं और मौसम ने खेल का रोमांच बिगाड़ दिया है.
बारिश के चलते समय से पहले हुआ लंच ब्रेक
PC- Twitter
दरअसल इंग्लैंड-भारत (ENG vs IND) के बीच शुरू हुआ आखिर टेस्ट मैच का अभी तक शुरूआती डेढ घंटा मेजबान टीम के पक्ष में रहा है. बारिश से पहले टीम इंडिया को 2 बड़े चटके लग चुके हैं और दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ये दोनों झटके भारतीय टीम को दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिया है. उन्होंने पहले गिल को 17 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया इसके बाद पूरी तरह से सेट हो चुके पुजारा को महज 13 रन पर आउट किया.
बारिश के चलते लंच ब्रेक वक्त से पहले ही कर दिया गया है. क्रीज पर इस समय हनुमा विहारी के साथ विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर टीम इंडिया (ENG vs IND) को एक बड़े स्कोर की ओर जाना है तो इन दोनों खिलाड़ियों को न सिर्फ एक बड़ी साझेदारी बल्कि बड़ी पारियां भी खेलनी होंगी.
जीत के लिए कोहली को खेलनी होगी बड़ी पारी, लंच के बाद शुरू होगा मैच
फिलहाल इस टेस्ट मैच में अभी तक भारत (ENG vs IND) की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी नहीं रही है. वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने जबरदस्त शुरूआत की है. वहीं अभी तक भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर महज 53 रन ही लगा सकी है और 2 महत्वूर्ण विकेट भी खो चुकी है.
यहां से अगर कोहली और विहारी ने मोर्चा नहीं संभाला तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल हो सकती है. इसलिए अब अनुभवी बल्लेबाज कोहली को अपना रौद्र रूप दिखाना होगा और शतक के सूखे को खत्म करना होगा. बता दें लंच ब्रेक के बाद ये खेल फिर से शुरू होगा.