ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जा रहा आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच एजबेस्टन में जारी है. दूसरे दिन स्कोर को आगे बढ़ाने उतरी टीम इंडिया 416 रन बनाकर ऑलआउट हुई. इस लक्ष्य के जवाब में उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक झटका लग चुका है. एलेक्स ली महज 6 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, अंग्रेजी टीम के 16 रन के संयुक्त स्कोर पर बारिश ने फिर धावा बोल दिया है. इंग्लैंड टीम (ENG vs IND) की पारी के अभी तक सिर्फ 3 ओवर ही फेंके गए हैं और बारिश विलेन बन गए है.
दूसरे दिन के खेल में फिर बारिश बनी विलेन
दरअसल इंग्लैंड-भारत (ENG vs IND) के बीच खेला जा रहा एजबेस्टन का दूसरा दिन भी अभी तक टीम इंडिया के पक्ष में रहा है. दिन के शुरूआती 1 घंटे भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया. पहले जडेजा और शमी ने बल्ले से धमाल मचाया. इसके बाद एकमात्र टेस्ट के कप्तान बने जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से जोर दिखाया.
उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. ऑलआउट होने तक भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 416 रन का सम्मानजन स्कोर बना लिया है जो लड़ाई लड़ने में काम आने वाला है. जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से जोश दिखाने के बाद गेंद से भी अपना खाता इस सीरीज में खोल लिया है. लेकिन, इससे पहले कि खेल और आगे बढ़ता एजबेस्टन में झमाझम बारिश होने लगी है.
लंच ब्रेक से वापसी करने के बाद भारत को करनी होगी चोट
बारिश से पहले इंग्लैंड (ENG vs IND) के सलामी बल्लेबाज एलेक्स ली 6 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. लेकिन, अभी अंग्रेजी टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. फिलहाल बारिश के चलते लंच ब्रेक वक्त से पहले ही कर दिया गया है. क्रीज पर इस समय जैक क्रॉली और ओली पोप बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया (ENG vs IND) को इस मैच में वापसी करनी है तो उसे दूसरे सेशन अंग्रेजी टीम को बड़ी चोट देनी होगी. क्योंकि अभी जो रूट और बेयरस्टो जैसे खिलाड़ियों की बल्लेबाजी आनी बाकी है.