ENG vs IND: आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगे रोहित शर्मा, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI
Published - 10 Jul 2022, 10:54 AM

Table of Contents
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसे लेकर कई सवाल आपके जेहन में चल रहे होंगे. क्योंकि दूसरे टी20 मुकाबले में दिग्गजों की वापसी से कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे.
फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर को भी प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था. इस सीरीज पर भारत 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए हैं और तीसरे मैच को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा का क्लीन स्वीप का इरादा होगा. लेकिन, उससे पहले बात करेंगे टीम इंडिया (ENG vs IND) की तीसरे मैच में क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में....
रोहित के साथ एक बार फिर पंत कर सकते हैं आखिरी मैच में ओपनिंग
दरअसल इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत की वापसी हुई थी. लेकिन, मध्यक्रम में उनकी जगह नहीं बन सकी इसलिए मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसलिए रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ईशान नहीं बल्कि पंत सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे.
दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जुगलबंदी भी देखने को मिली थी. पहले विकेट के लिए हिटमैन और पंत में 49 रनों की साझेदारी हुई थी. रोहित शर्मा जहां 31 रन बनाकर आउट हुए थे तो वहीं पंत 26 रन बनाकर चलते बने थे. हालांकि दोनों ने शुरूआत तेज की थी. ऐसे में आखिरी मुकाबले (ENG vs IND) में भी मैनेजमेंट इस जोड़ी को उतार सकता है.
मध्यक्रम में कोहली की जगह हो सकती है हुड्डा की एंट्री
विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में शामिल के लिए मैनेजमेंट ने दीपक हुड्डा को ही बार का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि दूसरे मैच में कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए एक बार फिर हुड्डा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. इसके चांसेज लगभग न के बराबर हैं. लेकिन, ऐसा होता है तो ये कोहली के लिए अच्छे संकेत नहीं होंगे.
इसके अलावा मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का खेलना लगभग तय है. इन पर रविवार को तीसरे मैच में अहम जिम्मेदारी होगी. दूसरे मैच में सूर्या और पांड्या भी बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर सके थे. इसलिए आखिरी मुकाबले (ENG vs IND) में इनसे एक अच्छी पारी की संभावना होगी.
जडेजा के साथ कार्तिक पर होगी फिनिशिंग की जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ फिनिशर की जिम्मेदारी एक बार फिर रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक पर होगी. दूसरे टी20 मुकाबले में कार्तिक का बल्ला खामोश ही रहा था और इसका असर टीम पर भी देखने को मिला था. अगर जडेजा का बल्ला नहीं चलता तो भारतीय टीम का 70 रन के स्कोर तक पहुंचना लगभग नामुमकिन था.
उन्होंने महज 29 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन की धुंआधार पारी खेली थी. जबकि कार्तिक 17 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने थे. इसलिए उन्हें अपनी लय पर वापसी करनी होगी और धमाकेदार बल्लेबाजी करनी होगी. अंतिम मैच (ENG vs IND) में भी जडेजा से ऐसे ही धुंधाधार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.
भुवी-बुमराह के साथ युजी पर होगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ अब तक टीम इंडिया (ENG vs IND) के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. हर एक बॉलर ने जीत में योगदान देने के लिए अपना दमखम झोंक दिया है. अब आखिरी और टी20 में भी भारतीयों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पिछले मैच में भुनेश्वर ने अपनी स्विंग से अंग्रेजी खिलाड़ियों के होश उड़ा दिए थे और उनका साथ इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने दिया था.
जबकि स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल भी हावी रहे और पांड्या को भी सफलता मिली. जडेजा और हर्षल पटेल विकेट के लिए जरूर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्हें आखिर में एक सफलता मिली. ऐसे में उनकी जगह अक्षर की वापसी हो सकती है. क्योंकि तीसरे मैच में ट्रेंट ब्रिज की पिच सपाट रहने वाली है तो इस पर स्पिनर की भूमिका होगी. इसलिए युजी और जडेजा पर खास निगाहें जमी होंगी.
तीसरे मैच में ऐसी हो सकती है IND की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली/दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल/अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.