ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में जारी पटौदी ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच में तीन दिनों का खेल हो चुका है। अबतक तक तीनों दिन के अंत तक टीम इंडिया मेजबान टीम पर भारी पड़ती नजर आई है। जिसकी नींव ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में मुश्किल हालातों के बावजूद 222 रनों की साझेदारी कर रख दी थी।
अंग्रेजों की सरजमीं पर ही उनके खिलाफ इस प्रकार बल्लेबाजी करना काफी सराहनीय रहा था, हर क्रिकेट विश्लेषक ने इस जोड़ी की जमकर तारीफ भी की थी। अब इन दोनों खिलाड़ियों भी आखिरकार विदेशी धरती पर अपनी सफलता का राज खोल दिया है।
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने किया एक दूसरे का इंटरव्यू
ENG vs IND मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 98 रनों के संयुक्त स्कोर पर 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। जिसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शानदार तरीके से पलटवार करते हुए आतिशी अंदाज में 222 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में आगे खड़ा कर दिया था।
मैच के पहले दिन ऋषभ पंत ने 146 रन बनाए तो वहीं रवींद्र जडेजा ने अगले दिन अपना शतक पूरा किया। बीसीसीआई की ओर से हाल ही में एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हुए अपनी कामयाबी के राज का खुलासा करते हैं। ऋषभ ने कहा,
मैं हमेशा अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। ऐसे मुकाबलों में पार्टनरशिप के लिए आपको एक ऐसे शख्स की जरूरत होती है, जिसपर आप विश्वास कर सकें। मुझे लगता है जड्डू भाई के सामने होने की वजह से बहुत अंतर पैदा हुआ। वह दूसरे छोर पर शांतचित्त होकर बल्लेबाजी कर रहे थे और डटे हुए थे। ऐसे में दूसरे छोर से मुझे साहस मिल रहा था कि मैं अपना नैचुरल गेम खेल सकूं।
यहां देखें वीडियो -
Two terrific tons 🔝
— BCCI (@BCCI) July 3, 2022
One game-changing partnership 🤜🤛
A special chat with centurions @RishabhPant17 & @imjadeja that turned the 5th #ENGvIND Test in #TeamIndia's favour 👏👏 - by @RajalArora
Full video 📽️🔽https://t.co/rcGqGC6srE pic.twitter.com/s2L7VRPRzA
"विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था" - रवींद्र जडेजा
वहीं रवींद्र जडेजा ने वीडियो में आगे जाते हुआ कहा है कि वे हमेशा से ही विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। आपको बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में जड़ा गया शतक जडेजा के करियर में पहला सैंकड़ा था जो कि विदेशी धरती पर आया था। इस पारी में उन्होंने अंत के ओवर में दूसरे छोर पर बिना किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के साझेदारी बनाई थी। जडेजा अपनी पारी के बात करते हुए कहते हैं कि
हम भारत में तो अच्छा प्रदर्शन करते ही हैं, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। लेकिन विपक्षी टीम के पसंदीदा ग्राउंड और वातावरण में आकर अगर बतौर टीम अच्छा प्रदर्शन करते हैं। तो इससे बड़ा सुखद पल और कुछ नहीं हो सकता है।
ENG vs IND: टेस्ट मैच जीतने के लिए मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया 5वें टेस्ट मैच को जीतने के लिए मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 416 रनों के जवाब में 284 रन बनाए थे, लिहाजा 132 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत में खबर लिखने तक 277 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और इस समय क्रीज पर ऋषभ पंत(36) और चेतेश्वर पुजारा(61) मौजूद है।