ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया 3-0 से क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. क्योंकि अब तक रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत लगातार 2 टी20 मैच जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त बनाए हुए हैं.
वहीं जोस बटलर की कप्तानी में आखिरी मैच जीतकर अंग्रेजी टीम अपनी फजीहत करवाने से बचना चाहेगी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों (ENG vs IND) के बीच जीत के लिए कांटे की टक्कर तय है. लेकिन, इसके आगाज से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है.
Team India Opening Pair
Rohit Sharma-Rishabh Pant
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच चल रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत की वापसी हुई थी. लेकिन, मध्यक्रम में उनकी जगह नहीं बन सकी इसलिए मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसलिए रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ईशान नहीं बल्कि पंत सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे.
दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जुगलबंदी भी देखने को मिली थी. पहले विकेट के लिए हिटमैन और पंत में 49 रनों की साझेदारी हुई थी. रोहित शर्मा जहां 31 रन बनाकर आउट हुए थे तो वहीं पंत 26 रन बनाकर चलते बने थे. हालांकि दोनों ने शुरूआत तेज की थी. ऐसे में आखिरी मुकाबले (ENG vs IND) में भी मैनेजमेंट इस जोड़ी को उतार सकता है.
England Team Opening Pair
Jos Buttler-Jason Roy
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार की शाम 7 बजे शुरू होने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ अंग्रेजी टीम की ओर से पारी का आगाज कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. क्योंकि अभी तक दोनों ही मैचों में अंग्रेजी टीम की ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही है. दोनों ही मुकाबलों में शुरूआत के लिए जेस रॉय और कप्तान जोस बटलर उतरे थे. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों के आगे इन दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला.
अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 2 टी20 मैच में कप्तान जोस बटलर 4 रन ही बना सके हैं. जबकि जेसन रॉय ने भी 4 ही रन बनाए है. किसी भी टीम के लिए शुरूआत हमेशा मायने रखती है. इसलिए अभी तक इंग्लैंड की हार की बड़ी वजह कहीं न कहीं ओपनिंग जोड़ी भी रही है. हालांकि तीसरे मैच में भी बटलर रॉय के साथ ही उतर सकते हैं. लेकिन, अगर अंतिम मैच जीतना है तो दोनों को बेहतरीन शुरूआत देनी होगी.