ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. केनिंग्टन के ओवल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजी टीम महज 110 रन पर धराशायी हो गई.
इंग्लैंड की ओर से अपनी ही सरजमीं पर इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की गई थी. लेकिन, सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में भारतीयों के सामने अंग्रेजों का ये प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. इसी के साथ इंडिया (ENG vs IND) के खिलाफ इंग्लिश टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया अब तक का सबसे कम स्कोर
दरअसल भारत के खिलाफ इंग्लैंड (ENG vs IND) वनडे फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर (110) पर ऑलआउट होने वाली टीम बन गई है. इससे पहले भी अंग्रेजी टीम लोएस्ट स्कोर पर ढेर हुई है. लेकिन, किसी भी टीम के मुकाबले ये भारतीय टीम के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है. ऐसा कारनामा अंग्रेजी टीम ने जोस बटलर की कप्तानी में किया है.
ओवल में जारी इस वनडे मैच में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी विरोधियों पर शुरू से लेकर अंत तक हावी रहे. खासकर जस्सी ने अंग्रेजों की खटिया खड़ी कर दी. उन्होंने इस मुकाबले में महज 19 रन 6 विकेट हासिल किए. जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक रहा. वहीं शमी ने 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
ओवल एकदिवसीय मैच में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को पहला विकेट लेकर शुरूआत दी. इंग्लैंड (ENG vs IND) के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का बल्ला एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के आगे फ्लॉप हुआ. बिना खाता खोले ही वो जस्सी का शिकार बने. इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को 7 और जो रूट को शून्य पर पवेलियन भेजा.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने लियम लिविंग्स्टोन, डेविड विली और ब्रायडन कॉर्स को अपनी जाल में फंसाते हुए इंग्लैंड (ENG vs IND) की पारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई. जबकि मोहम्मद शमी ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, कप्तान जोस बटलर और क्रेग ओवरटन को पवेलिन का रास्ता दिखाया. महज 110 रन पर पूरी अंग्रेजी टीम ऑलआउट हो गई.
इसी मैदान पर अफ्रीका के खिलाफ 103 रन पर ऑलआउट हुई थी इंग्लिश टीम
आपको याद दिला दें कि इंग्लैंड (ENG vs IND) की टीम ने द ओवल के मैदान पर ही अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थी. हालांकि भले ही इससे बच गई लेकिन, ऑलआउट इसी के आसपास ही हुई है. जी हां इस मैदान पर वनडे क्रिकेट का सबसे कम स्कोर इंग्लैंड के नाम ही रहा है. साल 1999 की बात है जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंग्रेजी टीम महज 103 रन पर ऑलआउट हो गई थी.