ENG vs IND: लंच ब्रेक के बाद भी नहीं शुरू हुआ टेस्ट मैच, जानिए क्यों हो रही है देरी

author-image
Mohit Kumar
New Update
ENG vs IND - Match Stopped

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पटौदी ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच में बारिश ने मुकाबले का सारा मजा किरकिरा कर दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, लंच ब्रेक होने से पहले भारत ने 53 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया है। क्रीज पर हनुमा विहारी और विराट कोहली मौजूद है।

जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच गेंद और बल्ले की जंग शुरू ही हुई थी कि बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। लेकिन फिलहाल एजबेस्टन में बारिश रुकी हुई है, लेकिन इसके बाद भी ENG vs IND मैच शुरू होने में देरी का सामना करना पड़ रहा है।

ENG vs IND: बारिश के चलते मैच का मजा किरकिरा

Rain during the course of the first session forced the teams to have an early lunch, England vs India, 5th Test, Birmingham, 1st day, July 1, 2022

इंग्लैंड के मौसम की बदमिजाजी से हर कोई वाकिफ है, एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम भारत (ENG vs IND) टेस्ट मैच में डेढ़ घंटे के खेल के बाद बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया, साथ ही जल्दी लंच लेने की घोषणा भी कर दी गई। लेकिन खबर लिखने के समय बारिश पूरी तरह रुक चुकी है और इसके बाद भी मैच को दोबारा शुरु करने का निर्णय गीले मैदान की वजह से नहीं लिया गया है। हालांकि कुछ देर बाद अंपायर मैदान का निरक्षण करने के बाद मुकाबले को दोबारा शुरू करने की घोषणा कर सकते है।

लंच से पहले भारत ने 53 रन के स्कोर पर गंवाए 2 विकेट

Rain stops play in 5th Test ENG vs IND

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया ने ENG vs IND टेस्ट मैच में एक संभली हुई शुरुआत की थी। शुभमन गिल(17) और चेतेश्वर पुजारा(13) की जोड़ी सब्र से गेंदों को सामना करते हुए आगे बढ़ रहे थे। लेकिन 7वें ओवर में शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवाया।

इसके बाद हनुमा विहारी और पुजारा के बीच साझेदारी पनप ही रही थी के एंडरसन ने एक बार फिर सेंधमारी करते हुए पुजारा को आउट कर दिया। लंच से पहले भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं और क्रीज पर हनुमा विहारी(14) और विराट कोहली(1) जमे हुए हैं।

ENG vs IND ENG vs IND Test 2022 ENG vs IND 5th Test ENG vs IND Latest