इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के बीच शुक्रवार से 5वें टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले गुरुवार शाम बीसीसीआई ने स्थिति को साफ करते हुए ये बता दिया है कि इस अहम मुकाबले में Team Indiaकी कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। जी हां, रोहित शर्मा कोरोना से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वह इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
Jasprit Bumrah करेंगे Team India की कप्तानी
NEWS 🚨 - @Jaspritbumrah93 to lead #TeamIndia in the fifth Test Match against England.@RishabhPant17 will be the vice-captain for the match.#ENGvIND pic.twitter.com/ueWXfOMz1L
— BCCI (@BCCI) June 30, 2022
Team India के कप्तान रोहित शर्मा को प्रैक्टिस मैच के दौरान कोरोना हो गया था। ऐसा माना जा रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच से पहले रिकवर हो सकते हैं। इसलिए बोर्ड ने मैच के एक दिन पहले तक इंतजार किया। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने खुद आधिकारिक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस अहम मैच में Team India की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करने मैदान पर उतरेंगे।
इतना ही नहीं टेस्ट टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि Team India के पास रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड की परिस्थिति को अच्छी तरह समझते हैं और ड्रेसिंग रूम में ये भारत के काफी काम आने वाला है।
35 साल बाद दोहराया जाएगा इतिहास
Team India के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जब बुमराह बतौर कप्तान शुक्रवार को मैदान पर उतरेंगे, तो 35 साल बाद इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा। दरअसल, कपिल देव के बाद ये पहला मौका होगा, जब कोई तेज गेंदबाज टेस्ट टीम की अगुवाई करता हुआ नजर आएगा.
बताते चलें, इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में Team India के पास 2-1 की बढ़त है। ऐसे में यदि भारत 5वें टेस्ट को जीत लेता है या उसे ड्रॉ करने में सफल होता है तो उसके पास 15 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है।