ENG vs IND: इन 3 खिलाड़ियों की वजह से सूर्यकुमार के शतक पर फिरा पानी, हाथ से निकला क्लीनस्वीप करने का मौका

Published - 11 Jul 2022, 06:03 AM

Team India Villian in 3rd T20 - ENG vs IND

ENG vs IND: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर टी20 सीरीज में क्लीनस्वीप करने का मौका गंवा दिया है। 3 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच शानदार तरीके से जीतने के बाद टीम इंडिया को रविवार को नॉटिंघम में खेले गए तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन का विशालकाय लक्ष्य दिया था।

जिसके जवाब में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 117 रनों की लाजवाब पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। लिहाजा भारतीय टीम 198 रन ही बना पाई और 17 रनों से मैच के साथ ही अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने का मौका भी गंवा दिया। आइए जानते हैं ENG vs IND मैच में टीम इंडिया की हार के कौन से 3 खिलाड़ी विलेन रहे।

1. उमरान मलिक

Umran Malik celebrates a wicket, England vs India, 3rd T20I, Nottingham, July 10, 2022

ENG vs IND सीरीज अपने कब्जे में देखकर टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया। जिसके चलते उमरान मलिक (Umran Malik) को प्लेइंग एलेवन में मौका दिया गया। लेकिन वो इस मौके को किसी भी तरीके से भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए। उमरान मलिक की तेज रफ्तार गेंदों में सटीक लाइन और लेंथ की कमी थी। जिसका इंग्लिश बल्लेबाजों ने खूब फायदा उठाया।

लेकिन उमरान मलिक ENG vs IND तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 16 रन लुटा दिए थे, हालांकि दूसरे ओवर में उन्होंने जेसन रॉय को चलता जरूर किया। लेकिन इसके बाद लगातार उनकी पिटाई होती चली गई। उमरान ने अपने कोटे के 4 ओवर में कुल 56 रन लुटा दिए। जाहिर है वे इस मैच में टीम इंडिया की हार के विलेन बनते हैं।

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लाल गेंद के खेल में मौजूदा समय में टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज है। लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वे अभी तक अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लोअर मिडल ऑर्डर में खेलने वाले इस बल्लेबाज को टीम मैनेजमेंट ने भरोसा रखते हुए सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी लेकिन इसमें भी 2 वे प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए।

216 रन के बड़े लक्षय में ऋषभ पंत से टीम को एक धाकड़ शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन वे दूसरे ही ओवर में पवेलियन की राह पकड़ लेते हैं। ऋषभ ने इस मैच में 5 गेंदो का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाया। अगर वे टॉप ऑर्डर से कुछ और रन बनाते तो निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए राह आसान हो जानी थी।

3. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer deposits a Moeen Ali full toss over deep midwicket, England vs India, 3rd men's T20I, Nottingham, July 10, 2022

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ENG vs IND तीसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या को ब्रेक देने के चलते जगह मिली। लेकिन वे हार्दिक की जगह को भरने में कामयाब नहीं हो पाए। श्रेयस ने सूर्यकुमार यादव के साथ 119 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन वे इस पार्टनरशिप में सिर्फ 28 रनों का योगदान दे पाए थे और इसके लिए उन्होंने 23 गेंदों का सामना कर लिया था।

आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो श्रेयस अय्यर ENG vs IND मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। लेकिन अगर वे 121 से बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते तो टीम को फायदा पहुंचा सकते थे। किसी भी सेट हो चुके बल्लेबाज से तेज गति से रन बनाने की उम्मीद की जाती है।

Tagged:

ENG vs IND 2022 Suryakumar Yadav shreyas iyer rishabh pant ENG vs IND Umran malik ENG vs IND 3rd T20 ENG vs IND T20 ENG vs IND T20 Series 2022 ENG vs IND T20 2022