ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजी क्रम के आगे इंग्लिश टीम पूरी फ्लॉप रही. केनिंग्टन के ओवल स्टेडियम में संपन्न हुए इस पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनका ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ.
क्योंकि मेजबान टीम अपने धाकड़ बल्लेबाजों से सजी टीम के बावजूद महज 25.2 ओवर में 110 रन बनाकर ढेर हो गई और जीत के लिए भारत (ENG vs IND) के सामने 111 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने इस लोस्कोरिंग मैच को भारत ने महज 18.4 ओवर में ही 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.
इंग्लिश टीम का पूरा टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
इंग्लैंड बनाम भारत (ENG vs IND) के बीच संपन्न हुए पहले मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजी टीम की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही. इसकी कल्पना तो शायद टीम के खुद के बल्लेबाजों ने भी नहीं किया होगा. लेकिन, हुआ कुछ ऐसा कि इंग्लिश दर्शकों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. टीम का पूरा टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. स्टार खिलाड़ियों से सजी पूरी इंग्लैंड टीम क्रीज पर आती और जाती रही.
जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजी टीम को पहला झटका जेसन रॉय के तौर पर दिया. जेसन बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए. टेस्ट मैच में भारत (ENG vs IND) के खिलाफ बल्ले से आग उगलने वाले जॉनी बेयरस्टो का इस बार एक भी पैंतरा काम नहीं आया और महज 7 रन पर जस्सी ने उन्हें भी निपटा दिया. जबकि जो रूट तो बिना खाता खोले ही बुमराह की गेंद का शिकार बने और वापस पवेलियव लौट गए.
110 रन बनाकर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, जीत के लिए भारत को दिया था 111 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड (ENG vs IND) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और कप्तान जोस बटलर से जरूर बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, इन दोनों का भी बल्ला खामोश ही रहा. बेन स्टोक्स मोहम्मद शमी की स्पेल में शून्य पर आउट हुए वहीं कप्तान जोस बटलर को भी शमी ने ही 30 रन पर डगआउट का रास्ता दिखाया. हालांकि इसके बाद भी लियम जैसे घातक खिलाड़ी का आना बाकी था. लेकिन, विकेटकीपर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश में वो भी बोल्ड हो गए और बिना खाता खोले लौट गए.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने डेविड विली (21) और ब्रायडन कॉर्स (15) को भी अपनी जाल में फंसाते हुए इंग्लैंड की पारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई. मोईन अली का शिकार प्रसिद्ध कृष्णा ने तब किया जब वो घातक साबित हो सकते थे. लेकिन, 14 रन बनाकर वो भी चलते बने. इस तरह गिरते-पड़ते इंग्लैंड पूरे 50 क्या 30 ओवर भी नहीं खेल सकी और 25.2 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जीत के लिए भारत (ENG vs IND) के सामने इंग्लिश टीम ने सिर्फ 111 रन का लक्ष्य रखा था.
रोहित शर्मा और धवन की जोड़ी ने भारत को जिताया पहला वनडे मैच
इंग्लैंड बनाम भारत (ENG vs IND) के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. पहले गेंदबाजी में दमखम दिखाया. इसके बाद बल्लेबाजी में टीम की दोनों सलामी जोड़ियों ने अपना करतब दिखाते हुई टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाई. इस लोस्कोरिंग मैच में मिले 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने भले ही धीमी शुरूआत की लेकिन, इसके बाद रोहित शर्मा अंग्रेजी गेंदबाजों पर हावी हुए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा.
पहले वनडे में भारत ने 10 विकेट से इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस इनिंग में रोहित शर्मा 58 गेंदों का सामने करते हुए 75 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली. वहीं चौका जड़कर भारत को जीत दिलाने वाले धवन ने नाबाद 31 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है. आज के मुकाबले को टीम इंडिया ने सिर्फ 18.4 ओवर में खत्म किया.