ENG vs IND: जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 50 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए पहले इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई और टीम इंडिया ने 199 रनों का विशालकाय लक्ष्य सामने रख दिया था। जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
ऐसे में अब 9 जुलाई को एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टी20 मैच में इंग्लिश टीम मैनेजमेंट सीरीज में अपनी वापसी दर्ज करने के लिए टीम में कई बदलाव कर सकता है। आइए जानते हैं मैच में इंग्लैंड किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
बटलर और रॉय की जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज
सबसे पहले बात की जाए इंग्लिश टीम की सलामी जोड़ी की तो ENG vs IND दूसरे टी20 में यहां किसी भी प्रकार का बदलाव होने की गुंजाइश नजर नहीं आती है। पहले टी20 मैच की तरह दूसरे मैच मे भी जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ही पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। भले ही पिछले मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने संघर्ष किया हो लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया को इनसे सावधान रहने की जरूरत पड़ सकती है।
जेसन रॉय इस समय इंग्लैंड के सबसे ताबड़तोड़ विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है, टी20 इंटरनेशनल में वे 150 से भी अधिक स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते आ रहे हैं। उनके साथ जोस बटलर साल 2022 में जबरदस्त लय में चल रहे हैं। आईपीएल 2022 में वे सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ऐसे में अगर ये जोड़ी अपने दम पर प्रदर्शन करती है तो भारत के गेंदबाजो को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
डेविड मलान की जगह फिलिप सॉल्ट को मिल सकती है जगह
मिडल ऑर्डर में इंग्लैंड डेविड मलान को ENG vs IND दूसरे टी20 से बाहर का रास्ता दिखा सकती है । पहले टी20 में फ्लॉप होने के बाद उनकी जगह टीम में पुख्ता होती हुई नजर नहीं आ रही है। साथ ही मलान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है।
उनकी जगह टीम मैनेजमेंट हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे फिलिप सॉल्ट को मौका देने के बारे में विचार कर सकता है। इसके साथ ही लंबे कद के बल्लेबाज हैरी ब्रुक मिडिल ऑर्डर में मोर्चा संभालते हुए नजर आ सकते हैं उन्होंने इंग्लैंड बनाम भारत पहले मैच में 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
लोअर ऑर्डर में हो सकती है लियाम, मोइन और करन की तिकड़ी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लोअर मिडल ऑर्डर की बात करें तो इसमें दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के बड़े मंच पर भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया था। साथ ही लियाम को भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाने का ताजा अनुभव भी हासिल है।
उनका साथ देने के लिए कप्तान बटलर मोईन अली पर भरोसा जता सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। मोइन बल्लेबाजी क्रम में किसी भी पोजीशन पर खेलने का दमखम रखते हैं। इसके बाद सैम करन को भी दूसरे टी20 में जगह मिलना लगभग तय माना जा सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी में भी अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।
गेंदबाजी क्रम के साथ जुड़ सकते हैं डेविड विली
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी के विकल्प के रूप में रीस टोप्ली की जगह डेविड विली को मौका दिया जा सकता है। विली शुरुआत के ओवर में गेंद को स्विंग कराने के साथ ही बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दे सकते हैं।
इसके साथ ही अंतिम ओवर के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले क्रिस जॉर्डन को खास जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं आईपीएल में ठीक ठाक प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को भी दूसरे टी20 मैच में उतारा जा सकता है। इन खिलाड़ियों पर टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की खासा उम्मीदे होंगी।
ENG vs IND दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉपले.