ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान में पटौदी ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। पिछले साल सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए मेहमान टीम का इस हार के साथ ही 15 साल बाद अंग्रेजी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी चकना चूर हो गया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम 350 से अधिक रनों का लक्ष्य देने के बाद हारी है।
जाहिर है टीम इंडिया के फैंस को इस हार का मलाल लंबे समय तक रहने वाला है और इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है। इसी बीच क्रिकेट बिरादरी से भी इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं।
ब्रैड हॉग ने दोनों टीमों की तुलना कर कही बड़ी बात
क्रिकेट जगत से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियों की नजर इस मैच पर बनी हुई थी। लगातार मैच में हो रही गतिविधियों पर सभी के द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किये जा रहे है। अब इस रोमांचक जंग के अंजाम तक पहुँचने के बाद भी रिएक्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सबसे पहले बात की जाए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग की तो उन्होंने दोनों टीमों के कोच और कप्तान के बदलने को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा,
दोनों टीमों के कोच और कप्तान बदले, दोनों टीमों का भाग्य भी बदला। शानदार टेस्ट मैच रहा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में सभी टीमों को संदेश भेजा है। टेस्ट क्रिकेट अब सही हाथों में है।
Change of coach and captain for both teams and a change of fortunes for both. Fantastic test match. England have made a statement over the last couple of months. Test cricket in good hands for now! #INDvENG
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) July 5, 2022
"ये हार भारत को लंबे अरसे तक चुभेगी" - इरफान पठान
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड और भारत के बीच हुई कड़ी टक्कर पर अपनी बात रखी है। सचिन ने कहा, इंग्लैंड के लिए ये जीत खास है। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की फॉर्म दिखाई और बल्लेबाजी को आसान बना दिया। साथ ही भारत के ही पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का कहना है कि इंग्लैंड की ये जीत भारत को लंबे अरसे तक चुभने वाली है।
This victory of team England should hurt Team India. That was too easy… #INDvENG
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 5, 2022
https://twitter.com/KP24/status/1544268716271075328?s=20&t=0cArehSJpoRsbExblyyyXA
This is just incredible to watch!
— Jos Buttler (@josbuttler) July 5, 2022
Special win by England to level the series.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 5, 2022
Joe Root & Jonny Bairstow have been in sublime form and made batting look very easy.
Congratulations to England on a convincing victory. @Bazmccullum #ENGvIND pic.twitter.com/PKAdWVLGJo
कुछ ऐसा रहा ENG vs IND 5वें टेस्ट का लेखा जोखा
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 284 रनों पर सिमट गई थी। जिसके चलते 132 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 245 रन बनाने की वजह से इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था।
जिसे उन्होंने आक्रमक अंदाज में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है। इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच ये टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है।