ENG vs IND: एंडरसन-ब्रॉड ने गेंद पर किया पीठ के पसीने का इस्तेमाल, जानिए क्या थी इसके पीछे की रणनीति

author-image
Mohit Kumar
New Update
ENG vs IND -Stuart Broad and James Anderson

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पिछले साल की पटौदी ट्रॉफी का रिशेड्यूल मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ है। आज यानि शनिवार को इस मुकाबले का दूसरा दिन है। भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए हैं।

शुरुआती 5 विकेट जल्दी गंवाने के बाद पहले दिन के अंत तक भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को तरसा दिया था, जिसके चक्कर में मेहमान टीम के दिग्गज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड रिवर्स स्विंग की प्राप्ति के लिए अपने पीठ के पसीने का इस्तेमाल करने लगे।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया पीठ के पसीने का इस्तेमाल

James Anderson got rid of Cheteshwar Pujara much the same way he did Shubman Gill, England vs India, 5th Test, Birmingham, 1st day, July 1, 2022

दरअसल, रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए गेंदबाज गेंद के हिस्से को चमकदार रखना चाहता है, टीम के बाकी खिलाड़ी भी इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि गेंद की शाइन बरकरार रहे। इसके लिए गेंद के एक हिस्से में किसी भी प्रकार की नमी मौजूद नहीं होनी चाहिए। कोरोना काल से पहले सभी खिलाड़ी इस प्रक्रिया के लिए सलाईवा का इस्तेमाल किया करते थे।

लेकिन कोरोना के चलते इस पर बैन लगा दिया गया है। वहीं इंग्लैंड में ठंडा मौसम होने के कारण खिलाड़ियों को माथे पर ज्यादा पसीना नहीं आता है। इसीलिए ENG vs IND मैच में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने पीठ के पसीने का इस्तेमाल किया। ताकि वे रिवर्स स्विंग प्राप्त कर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सके।

क्या होती है रिवर्स स्विंग?

B.D Enterprises Red Leather Cricket Ball, Size: Full, 162 Gm, Rs 330 | ID: 22617093155

रिवर्स स्विंग तेज गेंदबाज के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला घातक वेरीऐशन है, जिसे पढ़ने में बल्लेबाज अमूमन असमर्थ रहता है। खासकर तेज गति से आने वाली रिवर्स स्विंग को खेलनाा कई बार नामुमकिन सा हो जाता है। भारत में अमूमन पिच और मौसम के कारण गेंद 10 से 15 ओवर में रिवर्स स्विंग होना शुरू हो जाती है।

लेकिन इंग्लैंड में ठंड और पिच पर घास होने के कारण इस वेरीऐशन को हासिल करना मुश्किल हो जाता है। 90 के दशक में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम, शोएब अख्तर और वकार यूनिस इसी रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल कर बल्लेबाजों पर हावी रहते थे।

ENG vs IND: दूसरे सेशन की शुरुआत में भारत ने झटके 2 विकेट

Jasprit Bumrah makes a mess of Alex Lees' stumps, England vs India, 5th Test, Birmingham, 2nd day, July 2, 2022

इसके साथ ही आपको बता दें कि ENG vs IND मैच में दूसरे दिन के पहले सेशन का अंत हो चुका है। बारिश के खलल के चलते अंपायर के द्वारा अर्ली लंच की घोषणा कर दी गई थी। पहले सेशन में टीम भारत ने पूरी तरह से मेहमान टीम इंग्लैंड को डोमिनेट किया है, जसप्रीत बुमराह ने जहां एक तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोर कर इतिहास रच डाला।

वहीं इंग्लैंड को 2 झटके देकर उनकी परेशानी में इजाफा कर दिया। लेकिन अभी तक बारिश लगातार खलल डाल रही है, 6.3 ओवर का खेल होने के बाद रोक दिया गया है।  इंग्लिश टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए हैं और क्रीज पर जो रूट और ओली पोप मौजूद है।

James Anderson stuart broad ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 5th Test