ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पटौदी ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल सम्पन्न हो चुका है। एजबेस्टन के मैदान में जारी दोनों टीमों की भिड़ंत तीसरे दिन रोमांचक मोड़ पर खत्म हुई है, दिन की शुरुआत करने में मेजबान टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स पारी की शुरुआत करने के लिए आए थे।
जॉनी बेयरस्टो के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 416 रनों के जवाब में 284 रन बनाए थे, लिहाजा 132 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं और कुल 257 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ अंदाज में जड़ा शतक
ENG vs IND तीसरे दिन की शुरुआत में जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने 84/5 के संयुक्त स्कोर से अपनी टीम की पारी की शुरुआत की थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच शुरुआत में आक्रमक रवैया अपना कर रन बटोर रहे थे, जिसमें बेन स्टोक्स(25) ने पहले अपना विकेट गंवाया। जॉनी और स्टोक्स के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई थी।
इस दौरान अपने कप्तान का विकेट जाने के बाद भी जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआती संघर्ष से पार पाकर विस्फोटक अंदाज में रन बनाने का निर्णय किया। इस दौरान उनकी विराट कोहली के साथ जुबानी जंग भी हो गई थी। जॉनी ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 सिक्स की मदद से 106 रन बनाए थे।
284 पर सिमटी ENG की पहली पारी, मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट
जॉनी बेयरस्टो के तूफान के बीच उनका साथ देने आए सैम बिलिंग्स ने भी संयम का परिचय देते हुए 57 गेंदों में 36 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई थी, जो कि मोहम्मद शमी के द्वारा इंग्लैंड के 241 रनों के संयुक्त स्कोर पर तोड़ी गई थी, इस समय जॉनी आउट हुए थे।
- Cricket Touch (@Crickettouch) 4 July 2022
देखते ही देखते इसके बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखेरने लगी। स्टुअर्ट ब्रॉड(1), जेम्स एंडरसन(6), मैथ्यू पॉट्स(19) बिना कोई खास योगदान नहीं दे पाए थे। इसका पूरा श्रेय मोहम्मद सिराज को दिया जाता है जिन्होंने तीसरे दिन भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 लिए। इससे पहले उन्होंने दूसरे दिन जो रूट को भी चलता किया था। इस लिहाज से मेजबान टीम इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 284 रनों पर सिमट गई।
ENG vs IND: तीसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया 257 रनों से आगे
इंग्लैंड को मात्र 284 रनों पर रोकने के बाद 132 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में पहले ही ओवर में लग गया था, सिर्फ 4 रन बनाकर वे आउट हो गए थे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में आए चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की थी। 43 के स्कोर पर भारत ने अपना दूसरा विकेट हनुमा विहारी(11) के रूप में खोया था।
इसके बाद नंबर-4 पर आए दिग्गज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश तेज गेंदबाजी अटैक का हर माकूल जवाब देते हुए क्रीज पर अपने पैर जमा लिए थे। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच पनपी 32 रनों की साझेदारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने सेंधमारी करते हुए विराट कोहली(20) को चलता किया। अंत में पहली पारी के हीरो रहे ऋषभ पंत(30*) ने चेतेश्वर पुजारा (50*) का बखूबी साथ देते हुए 50 रनों की साझेदारी की। जिसके बूते टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक 125 रन बनाए और 257 रनों की बढ़त हासिल की।