ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच रिशेड्यूल टेस्ट के आगाज का काउंडाउन शुरू हो चुका है. इस मुकाबले की शुरूआत में सिर्फ 1 दिन का वक्त बचा है. शुक्रवार, यानी 1 जुलाई से 5 जुलाई तक ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसका आगाज दोनों टीमों के फैंस को बेसब्री से है.
यह पिछले साल की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. इस आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया का नेतृत्व कौन करेगा इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है क्योंकि रोहित शर्मा की हेल्थ को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो बुमराह इस भूमिका को निभा सकते हैं.
वहीं ओपनिंग को लेकर भी सवाल बरकरार है. लेकिन, इन सब के बीच एक बात तय है कि जहां फॉर्म में चल रही अंग्रेजी टीम इस टेस्ट (ENG vs IND) को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी वहीं टीम इंडिया इसे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन, इस मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं इससे जुड़ी हर एक जानकारी पर...
5वां टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (ENG vs IND) के कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस मैच के दौरान कोराना वायरस से संक्रमित पाए थे. इसके बाद से अभी तक उनकी हेल्थ को लेकर संशय बरकरार है. वो 1 जुलाई से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में उपलब्ध होंगे या नहीं अभी तक इस पर बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है. लेकिन, अगर वो इस एकमात्र टेस्ट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह बुमराह कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं ओपनिंग के तौर पर शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.
हालांकि हाल ही में कोच द्रविड़ ने ओपनिंग के लिए अग्रवाल के साथ भरत और पुजारा का भी नाम गिनाया है. लेकिन, अग्रवाल के इस टेस्ट में हिटमैन की गौरमौजूदगी में ओपनिंग की संभावना ज्यादा है. क्योंकि वो लगातार इसी स्थान पर बल्लेबाजी करते रहे हैं. वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. जबकि गेंदबाजी क्रम में तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल या फिर अश्विन-जडेजा में पर मैनेजमेंट भरोसा जता सकती है. वहीं बुमराह की जगह पक्की है.
ENG vs IND के बीच होने वाले टेस्ट मैच में पांचों दिन के मौसम का हाल
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. क्योंकि ये पिछले साल की सीरीज का अंतिम मैच है और नतीजा किसके पक्ष में होगा ये तो वक्त बताएगा. लेकिन, इस टेस्ट से पहले आप मौसम के बारे में भी जानना चाहते होंगे. तो फैंस के लिए टेस्ट के शुरूआती 2 दिन के लिए खबर बुरी है. क्योंकि बारिश टेस्ट के पहले और दूसरे दिन खलल डालेगी ऐसे में जाहिर तौर पर रोमांच में कमी देखने को मिलने वाली है.
पहला दिन: एजबेस्ट टेस्ट मैच के पहले दिन (1 जुलाई) यहां का तापमान 18 से 11 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना 70 प्रतिशत है. इस बीच 63 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी.
दूसरा दिन: एजबेस्ट टेस्ट (ENG vs IND) मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को यहां का तापमान 18 से 9 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना 80 प्रतिशत है. इस बीच 73 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने की भी आशंका है. यानी बारिश 2 मैच को प्रभावित कर सकती है.
तीसरा दिन: एजबेस्ट टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी रविवार को यहां का तापमान 19 से 9 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना महज 20 प्रतिशत है. आसमान बादल से ढका होगा. लेकिन, इस बीच धूप भी खिली होगी. वहीं 62 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी. यानी 3 जुलाई मौसम लगभग साफ रहेगा.
चौथा दिन: एजबेस्ट टेस्ट मैच के चौथे दिन यानी सोमवार को यहां का तापमान 19 से 10 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना महज 20 प्रतिशत है. आसमान बादल से ढका होगा. लेकिन, इस बीच धूप भी खिली होगी. वहीं 63 प्रतिशत ह्यूमिडिटी की भी संभावना है.
पांचवा दिन: एजबेस्ट टेस्ट मैच (ENG vs IND) के 5वें यानी आखिरी दिन मंगलवार को यहां का तापमान 19 से 11 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना महज 10 प्रतिशत है. आसमान बादल से ढका रहेगा. लेकिन, बारिश होने की गुंजाइश लगभग न के बराबर है. हालांकि ह्यूमिडिटी 58 प्रतिशत होगी.
ENG vs IND के बीच होने वाले टेस्ट मैच में एजबेस्टन पिच किसका देगी साथ
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले बर्मिंघम टेस्ट की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया का बुरा हाल रहा है. 1967 से लेकर 2018 के रिकॉर्ड को देखें तो एजबेस्टन स्टेडियम में भारतीय टीम के हारने का इतिहास रहा है. इस मैदान पर भारत ने कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें से टीम को 6 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है तो वहीं एक मुकाबला ड्रॉ करना में कामयाब रही है. इस मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना 1 जुलाई से होने वाला है.
उससे पहले एजबेस्टन स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये उच्च स्कोरिंग वाला मैदान है, जिसमें गेंदबाजों को मदद मिलती है. खासकर अगर स्विंग कराने में तेज गेंदबाज कामयाब रहते हैं तो उन्हें स्पिनर के मुकाबले ज्यादा मदद मिलने की संभावना है. ऐसे में बल्लेबाजों तो संभलकर शुरूआत करनी होगी. इस मैदान पर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. इसलिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खासकर ध्यान देने की जरूरत होगी.
ENG vs IND के टेस्ट हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों के बीच हुए अब तक हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो आपको बता दें कि अब तक दोनों टीमें का आमना-सामना एक दूसरे से 130 बार हुआ है. इसमें से भारत ने 31 टेस्ट में जीत हासिल की है जबकि 49 मैच गंवाए हैं. इसके अलावा 50 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. अपने घर में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैच जीती है और अंग्रेजी टीम ने 35 मुकाबले जीते हैं.
इतना ही नहीं घर से बाहर भारत को सिर्फ 9 मुकाबले में जीत हासिल हुई है और इंग्लिश टीम ने 14 में जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों के मुताबिक देखें तो मेहमान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन, पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम (ENG vs IND) इतिहास रचने से नहीं चूक रही है.
कब-कहां और कैसे देख सकते हैं ENG vs IND का आखिरी रिशेड्यूल टेस्ट मैच
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं इसके बारे में भी जानना चाहते होंगे. तो आपको इस बारे में हर एक जानकारी दे देते हैं. बर्मिंघम में होने वाला ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से लाइमव टेलीकास्ट होगा. वहीं टॉस प्रक्रिया ढाई बजे संपन्न होगी. जबकि इंग्लैंड के समय के मुताबिक ये मैच सूबह साढे 10 बजे शुरू होगा और टॉस 10 बजे संपन्न किया जाएगा.
इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भी सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा. आप सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में इस लाइव देख सकते हैं. सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
इसके अलावा अगर आप किसी भी तरह से सब्सक्रिप्शन लेने में असमर्थ हैं तो फ्री में आप इसे (ENG vs IND) जियो टीवी पर भी देख सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपके पास जियो की सिम या उसका नंबर होना जरूरी है. जियो टीवी में सोनी के सभी चैनल उपलब्ध हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा/जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.